ETV Bharat / state

पूर्णिया: क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 12:58 PM IST

पूर्णिया में क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने सामने से उनपर गोली चलाई और भाग निकले. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

murder in purnea
murder in purnea

पूर्णिया: शहर के मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के आगरा चौक स्थित पान दुकान के पास अपराधियों ने देर रात क्रिकेट संघ के जिला उपाध्यक्ष जय कुमार सिंह को गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने सामने से उनपर गोली चलाई और भाग निकले.

इलाज के दौरान मौत
आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. हालांकि उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बाद में उन्हें एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया था. जहां उनकी मौत हो गई. घटना मंझली चौक के अरघरा चौक की बताई जा रही है.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:भाजपा विधायक ने जदयू विधायक से जताया जान-माल का खतरा

जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने बताया कि जय कुमार सिंह अरघरा चौक स्थित पान दुकान के पास अपने दोस्तों के साथ पान खा रहे थे. इसी दौरान अपराधी नवल यादव आ पहुंचा और जय कुमार सिंह पर गोली चला दी. फिलहाल अपराधियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.