ETV Bharat / state

NAMO की जीत से गदगद 'महादेव', पिला रहे मुफ्त चाय, मटन-चावल की भी दी दावत

author img

By

Published : May 24, 2019, 7:57 PM IST

चाय दुकानदार महादेव मोदी की जीत से इस कदर गदगद हैं कि इस दुकान पर आने वाले सभी ग्राहकों को वे सुबह से ही मुफ्त में चाय पिला रहे हैं. इन्होंने रात में रोजेदारों के लिए मटन-चावल की दावत भी रखी है.

चाय दुकानदार महादेव

पूर्णिया: लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद नरेंद्र मोदी के समर्थकों के बीच जबरदस्त खुशी का माहौल है. ऐसा ही एक मोदी समर्थक पूर्णिया में है जो चाय बेचता है और एनडीए की जीत से उत्साहित है. उत्साह इस कदर है कि उसने अपने ग्राहकों को मुफ्त में चाय पिलाना शुरू कर दिया. इसके अलावा उसने अपने पड़ोस में रहने वाले सैकड़ों गरीब रोजेदारों को मटन-चालव की दावत भी दी है.

17 वीं लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने फिर से एक बार प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है. इस बार की जीत 2014 के चुनाव से भी बड़ी है. बीजेपी ने अकेले 300 से ज्यादा सीटें हासिल की हैं. इस जीत के साथ ही पूरे देश से अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं. नरेंद्र मोदी के प्रशंसक अनोखे तरीके से इस जीत का जश्न मना रहे हैं.

1977 से चला रहे हैं चाय दुकान
पूर्णिया के जेल रोड स्थित चाय की दुकान चलाने वाले महादेव, पीएम मोदी की इस जीत से काफी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि वे 1977 से चाय की दुकान चला रहे हैं. मोदी की जीत से इस कदर गदगद हैं कि इस दुकान पर आने वाले सभी ग्राहकों को वे सुबह से ही मुफ्त में चाय पिला रहे हैं. आपको बता दें कि सौंफ और इलायची वाली प्योर दूध की उनकी एक चाय 7 रुपये की है. लिहाजा महादेव की ओर से मुफ्त में चाय पिलाने की खबर जैसे ही कानों-कान लोगों तक पहुंची ग्राहकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया.

जानकारी देते चाय दुकानदार महादेव

70 लीटर दूध खरीदा
चाय दुकानदार महादेव बताते हैं कि उनकी दुकान पर लगी रेडियो से जैसे ही मोदी सरकार के जीतने की खबर मिली वैसे ही उन्होंने एक दिन के लिए मुफ्त में चाय पिलाने का ऐलान कर दिया. इसके लिये 70 लीटर दूध खरीद लिया. साथ ही चाय को कड़क बनाने के लिये पर्याप्त मात्रा में चीनी, चायपत्ती, सौंफ, लौंग और इलायची भी मंगवा लिए. महादेव की मानें तो अब तक सैकड़ों लोग उनकी मुफ्त चाय की चुस्कियां ले चुके हैं.

रोजेदारों को मटन-चावल की दावत
इसके साथ ही चाय दुकानदार महादेव रात में मटन-चावल की दावत की तैयारी में भी जुटे हुए हैं. महादेव ने रोजेदारों और आस-पास के तकरीबन 100 लोगों को मोदी सरकार की जीत की खुशी में रात में मीट- भात की दावत दी है.

नरेंद्र मोदी का है प्रशंसक
जश्न मनाने के इस तरीके को लेकर महादेव लोगों के बीच काफी चर्चित हो गए हैं. लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. उनके यहां पहुंचने वाला हर शख्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा.

पीएम मोदी के बारे में क्या है राय?
लोगों को चाय पिलाने वाले महादेव की राय भी नरेंद्र मोदी को लेकर बहुत ही खास है. महादेव का कहना है कि चाय बेचने वाला व्यक्ति आज देश चला रहा है. पीएम तो कई बने मगर नोटबंदी, जीएसटी, सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक, अभिनन्दन को महफूज वतन वापस लाकर उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया. पीएम मोदी ने विश्व के मानचित्र पर देश को गौरव दिलाया है. उनके समर्पण को देखते हुए, सम्मान में यह एक चाय वाले का छोटा सा उपहार है.

Intro:आकाश कुमार (पूर्णिया)

17 वी लोकसभा चुनाव के महा नतीजों का एलान हो चुका है। केरल को छोड़ दें तो देश के सभी राज्यों में मोदी मैजिक के बूते 2014 के बाद एक बार फिर एनडीए को प्रचंड हासिल हुई है। मोदी सरकार की इस ऐतिहासिक जीत के बाद देश के कई राज्यों से उत्साह और उमंग की अनोखी तस्वीरें सामने आ रही है। ऐसी ही एक तस्वीर बिहार के पूर्णिया जिले की है। जहां एक चाय वाला मोदी सरकार की जबरदस्त जीत से खुश होकर अपने ग्राहकों को मुफ्त में चाय पीला रहा है। वहीं रोजेदारों व आस-पड़ोस के तकरीबन सैकड़ों गरीबों को मटन -चावल की दाबत पर बुलाया है।


Body:यहां ग्राहकों को आज मुफ्त में मिल रहा चाय....


दरअसल मोदी सरकार की ऐतिहासिक जीत की
उत्साह और उमंग में सरावोर 1977 से चाय की दुकान चलाने महादेव पीएम मोदी और एनडीए की बंपर जीत से इस कदर गदगद हुए। कि जेल रोड स्थित इस दुकान तक आने वाले सभी ग्राहकों को वे सुबह से ही मुफ्त में चाय पिला रहे हैं। जबकि सौंफ व इलायची वाली प्यूर दूध की महादेव के हाथों के चाय की एक प्याली की कीमत 5-7 रुपये हैं। लिहाजा महादेव की ओर से मुफ्त में चाय पिलाने की खबर कानों-कान लोगों को जैसे- जैसे लग रही है। ग्राहकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।



अब तक सैकड़ों ने सुरके मुफ्त की चाय.....


मोदी सरकार की जीत से उत्साहित चाय दुकानदान महादेव बतातें हैं। कि उनके दुकान पर लगी रेडियों से जैसे ही मोदी सरकार को बंपर जीत मिलने की खबर मिली। उन्होंने उसी वक़्त अपने ग्राहकों को एक रोज के लिए मुफ्त में चाय पिलाने का एलान कर दिया। कोई एक ग्राहक चाय की चुस्कियों का लुफ्त उठाने से चूक न जाए। लिहाजा 70 लीटर दूध खरीद लिए। इसके साथ ही चाय की चुस्कियों में पीएम मोदी की जीत का स्वाद कड़क हो लिहाजा पर्याप्त मात्रा में चीनी ,चायपत्ती ,सौंफ, लौंग व इलायची भी मंगवा लिए। महादेव की मानें तो अब तक सैकड़ों लोगों ने महादेव की मुफ्त की चाय की चुस्कियों को सुरक लिया है।



आज रात रोजेदारों व गरीबों को मीट-चावल सलाद की दाबत...


इसके साथ ही चाय दुकानदार महादेव रात्रि के मिट-चावल के दाबत की तैयारी में भी जुट गए हैं। महादेव ने रोजेदारों व आस-पास के तकरीबन 100 लोगों को मोदी सरकार की जीत की खुशी में रात्रि के मीट-चावल ,सलाद के दाबत के लिए बुलाया है। इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह है। वहीं महादेव के इस समर्पण को देख यहां पहुंचने वाला हर कोई महादेव की सराहना करता नहीं थक रहा है।



जानिए पीएम मोदी को ले क्या कहता है चायवाला...


दाबत के साथ ही मुफ्त में चाय पिलाने को लेकर चाय दुकानदार महादेव बताते हैं। कि एक चाय वाला होने के साथ ही इनके बीच से आना वाला एक व्यक्ति आज देश चला रहा है। पीएम तो कई बने मगर नोटबन्दी, जीएसटी ,सर्जिकल स्ट्राइक, हालयां में हुए पाक पर जबावी कार्रवाई, अभिनन्दन को महफूज वतन वापस लेकर आना, विश्व के मानचित्र पर देश का बतौर महाशक्ति उभरने जैसे सराहनीय कदम ने इनका व देश की आबाम का दिल जीत लिया है। उनके समर्पण के सम्मान में एक चाय वाले का यह छोटा सा उपहार है।






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.