ETV Bharat / state

चीनी, बर्मीज, भूटानी, वियतनामी और सिंहली भाषा में ट्रेंड होंगे बिहार के युवक

author img

By

Published : Aug 18, 2022, 1:48 PM IST

बिहार के युवकों को बर्मीज, चाइनीज, सिंगली, भूटानी व वियतनामी भाषा का प्रशिक्षण दिया जाएगा. ये प्रशिक्षण राज्य का प्रर्यटन विभाग देगा ताकि बिहार के युवक ट्रांसलेटर, होटल मैनेजर, टूर-ट्रैवल ऑपरेटर का काम कर सकें और मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी पा सकें.

बिहार के पर्यटन मंत्री मंत्री कुमार सर्वजीत
बिहार के पर्यटन मंत्री मंत्री कुमार सर्वजीत

पटना: पर्यटन विभाग( Tourism department) राज्य के युवाओं को बर्मीज, चाइनीज, सिंगली, भूटानी व वियतनामी भाषा का प्रशिक्षण देगा ताकि इन विदेशी भाषाओं में प्रशिक्षण( training in foreign languages) प्राप्त युवाओं को सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में ट्रांसलेटर, होटल मैनेजर, टूर-ट्रैवल ऑपरेटर और मल्टीनेशनल कंपनियों में अहम पदों पर जॉब मिल सके.पर्यटन विभाग के मंत्री कुमार सर्वजीत (Tourism Minister Kumar Sarvjeet) ने बुधवार को विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस संदर्भ में निर्देश दिए. उन्होंने इस बैठक में कई और बिंदुओं पर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें :- 'स्वदेश दर्शन योजना' को केंद्र की मंजूरी का इंतजार, बिहार में पर्यटन के विकास पर लगा ब्रेक

पर्यटकों की संख्या बढ़ाने पर जोर : बैठक में विभागीय मंत्री ने राज्य में देशी एवं विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने और उनको विश्वस्तरीय सुविधा मुहैया कराने के भी निर्देश दिए. उन्होंने अगले ढाई वर्षों के लिए ब्रांडिंग एवं प्रमोशन के तहत देशी एवं विदेशी पर्यटकों के लिए अलग-अलग रोडमैप तैयार करने के निर्देश भी दिए. मंत्री ने विदेशी पर्यटकों की सुगमता से घूमने और उनकी पसंद के अनुसार भोजन की उपलब्धता को लेकर भी निर्देश दिया. पर्यटन मंत्री ने काठमांडू- बागडोगरा और बोधगया के बीच हवाई सेवा शुरू करने को लेकर केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय को पत्र लिखने की बात भी कही. उन्होंने भूटान के दूसरे सबसे बड़े शहर फूनचिलिंग से ज्यादा से ज्यादा टूरिस्टों को राज्य में आकर्षित करने के लिए बोध गया, राजगीर, नालंदा, केसरिया के साथ उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में व्यापक प्रचार- प्रसार करने का भी निर्देश दिया.

मंत्री ने दिए बिहार पर्यटन की ब्रांडिंग के निर्देश: पर्यटन मंत्री ने विभाग के बजटीय उपबंध को बौद्ध, सिख, जैन व हिंदू परिपथ और देशी एवं विदेशी टूरिस्टों के लाभ के लिए अलग-अलग बांटकर राशि को व्यय करने की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड को लीज पर दिए गए होटलों में बिहार पर्यटन की पर्याप्त ब्रांडिंग करने का भी निर्देश दिया. बैठक में पर्यटन मंत्री ने बोध गया, वैशाली, राजगीर में स्थित विभिन्न देशों के मुख्य बौद्ध भिक्षु और गाइड एवं टूर ऑपरेटर्स के साथ बैठक करने के अलावा राजगीर, नालंदा, वैशाली एवं केसरिया को भी विदेशी पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए एक बैठक बुलाने का निर्देश दिया. पर्यटन विभाग में चल रही योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में हर हाल में पूरा करने और इन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा प्रत्येक माह में करने का निर्देश दिया. इस समीक्षा बैठक में विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, अवर सचिव पर्यटन सह प्रबंध निदेशक बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड कंवल तनुज के अलावा कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें :- शादी को लेकर होटल बुक करने में हो रही है परेशानी? ..तो पर्यटन विभाग का ये ऑफर आपके लिए है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.