ETV Bharat / state

पटना मरीन ड्राइव पर लग्जरी कार ने युवक को कुचला, मौत से आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़

author img

By

Published : Sep 26, 2022, 9:53 AM IST

Updated : Sep 26, 2022, 11:02 AM IST

पटना मरीन ड्राइव (Accident On Patna Marine Drive) पर तेज रफ्तार लग्जरी कार ने युवक को रौंदकर मार डाला है. इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की है . पढ़ें पूरी खबरें..

ो

पटना: राजधानी पटना में मरीन ड्राइव पर तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंद दिया (Luxury Car Crushed Man In Patna at Marine Drive). बताया जाता है कि मरीन ड्राइव पर एक हाई स्पीड लग्जरी कार ने युवक को कुचल दिया. जिसके बाद मौके पर ही युवक की मौत हो गई. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की. इधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में बैठे युवकों से पूछताछ की और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: नालंदा: सड़क दुर्घटना में किसान की मौत, जांच में जुटी पुलिस

युवक को कुचलकर मार डाला: राजधानी पटना के मरीन ड्राइव (Accident On Marine Drive Patna) पर देर रात कुछ युवकों ने 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से वाहन चलाने के दौरान पैदल चल रहे युवक को रौंद दिया जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार जाकर डिवाइडर से टकरा गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और वहां पर मृतक के शव के साथ जमकर बवाल काटा और कार में सवार युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी: सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बताया कि "कार सवार युवकों से पूछताछ चल रही है. उनलोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है". पुलिस इस मामले में जानकारी हासिल करना चाहती है कि आखिर गाड़ी किसकी है और हादसे के समय गाड़ी ड्राइव कौन कर रहा था.

मिल रही जानकारी के अनुसार गाड़ी में उस वक्त दो युवक तेज रफ्तार में स्टंटिंग करते हुए मरीन ड्राइव का आनंद ले रहे थे. उसी समय एक युवक को इनलोगों ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके पहले हुए कई घटनाओं के बाद जिला प्रशासन ने कई जगहों पर यहां सीसीटीवी कैमरे के साथ हाई स्पीड रडार गन भी लगाया है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी में बालू लदा ट्रक सवारियों से भरे ऑटो पर पलटा, 5 की मौत

Last Updated :Sep 26, 2022, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.