ETV Bharat / state

पटना सिटी में पारिवारिक कलह से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दी जान

author img

By

Published : Mar 13, 2022, 8:09 AM IST

पटना सिटी के चौक थाना इलाके में एक युवक ने पारिवारिक कलह से तंग आकर खुदकुशी (Suicide Case In Patna) कर ली है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. पढ़िए पूरी खबर..

घरेलू विवाद में युवक ने की खुदकुशी
घरेलू विवाद में युवक ने की खुदकुशी

पटना: राजधानी पटना के चौक थाना इलाके में एक 35 साल के युवक ने घरेलू विवाद में फांसी लगाकर जान दे (Youth Commits Suicide In Patna) दी. पैसों की वजह से पत्नी से आए दिन विवाद होने पर युवक की पत्नी अपने मायके चली गई थी, जिसके बाद युवक ने खुदकुशी कर ली. वहीं मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- पटना के दानापुर में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

पटना सिटी में युवक ने की खुदकुशी: मृतक की पहचान चौक थाना क्षेत्र के मथनीतल निवासी प्रेमनाथ यादव उर्फ भूतवा के रूप में की गई. पैसों को लेकर पत्नी के साथ हर दिन विवाद की वजह से पत्नी अपने मायके चली गई थी, जिसके बाद युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने प्रेमनाथ यादव की पत्नी को घटना की सूचना दे दी है और फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: वहीं, पूरे मामले में चौक थाना (Chowk Police Station) के दारोगा सिधेश्वर पासवान ने बताया कि, पैसों को लेकर पत्नी से हर दिन विवाद होता था, जिससे तंग आकर उसकी पत्नी मायके चली गई थी. इसके बाद प्रेमनाथ यादव ने खुदकुशी कर ली. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. आत्महत्या की घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया: पत्नी के सामने पड़ोसी के अपशब्द कहकर चिढ़ाने पर युवक ने की आत्महत्या

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.