ETV Bharat / state

पटना में 500 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, बड़े गिरोह से कनेक्शन के संकेत

author img

By

Published : Apr 5, 2022, 7:08 AM IST

Youth arrested with brown sugar in Patna
Youth arrested with brown sugar in Patna

पटना (Crime in Patna) के जोगिया टोली में पुलिस ने 500 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार (500 Packet Of Brown Sugar Recovered In Patna) किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपित ब्राउन शुगर के एक बड़े गिरोह के संपर्क में है. फिलहाल, आरोपी की निशानदेही पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: बिहार की राजधानी पटना में ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार (Illegal Brown Sugar) तेजी से फल-फूल रहा है. वहीं, बिहार पुलिस विभिन्न थाना क्षेत्रों में तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी कर ब्राउन शुगर बरामद कर रही है. इसी कड़ी में पटना पुलिस ने जोगिया टोली से एक युवक को गिरफ्तार (Youth Arrested With Brown Sugar In Patna) किया है. जिसके पास से पुलिस ने 500 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया है. एएसपी काम्या मिश्रा के मुताबिक, गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर पटना के कई इलाकों में रखें इस सूखे नशे की खेप को बरामद करने की कवायद में पुलिस की टीम लगी हुई है.

यह भी पढ़ें - राजधानी पटना में ब्राउन शुगर की तस्करी, 350 पुड़िया के साथ तस्कर गिरफ्तार

बड़े गिरोह के संपर्क में आरोपी: बता दें कि सोमवार को गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जोगिया टोली से 500 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक युवक गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए सोमवार की देर रात तक आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है. वहीं, इसका नेतृत्व सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा कर रही थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपित ब्राउन शुगर के एक बड़े गिरोह के संपर्क में है.

बताया जा रहा है कि आरोपित अपने घर में और उसके आसपास मादक पदार्थ को छिपा कर रखा था. आरोपित के निशानदेही पुलिस देर रात तक गर्दनीबाग समेत अन्य इलाको में छापेमारी कर रही थी. छापेमारी के मामले में अभी पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस ब्राउन शुगर के इस पूरे खेल का खुलासा कर सकती है.

पूरे पटना में फैला है नेटवर्क: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिस आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह ब्राउन शुगर का डिलिवरी करता है और इस गिरोह का सदस्य अलग-अलग थाना क्षेत्रों में फैला है जिसके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि इससे पहले जक्कनपुर, पीरबहोर और गांधी मैदान, शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़े पैमाने पर छापेमारी कर ब्राउन शुगर बेचने और डिलिवरी करने वाले को पकड़ा था. कंकड़बाग की पुलिस ने भी अपने इलाके से एक महिला समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

यह भी पढ़ें - Crime In Kishanganj: डेढ़ करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें - पटना में कैसा खेल! ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार हुआ तस्कर, बोला- हर सप्ताह पहुंचाता था थाने को 'चढ़ावा'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.