ETV Bharat / state

Bihar News: 40 फीट ऊंची चिमनी पर चढ़ गया 'वीरू' कहा-'बसंती नहीं आई तो मैं..' देखें VIDEO

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2023, 6:22 PM IST

बिहार के पटना में पत्नी के लिए चिमनी पर चढ़ा युवक को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा, इसके बाद राहत की सांस ली. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में चिमनी पर चढ़ा युवक
पटना में चिमनी पर चढ़ा युवक

पटना में चिमनी पर चढ़ा युवक

पटनाः बिहार के पटना में उस वक्त हड़कंम मच गया जब एक युवक 40 फीट ऊंची चिमनी (Young man climbs chimney in Patna) पर चढ़ गया. जब लोगों की नजर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस के लाख कोशिशों के बावजूद उसे उतारा नहीं जा सका. युवक जोर-जोर से चिल्ला रहा था कि 'कोई मेरी पत्नी को मायके से बुला दो नहीं तो मैं उसके बिना मर जाउंगा'. काफी देर तक वह चिमनी पर चढ़ा रहा.

यह भी पढ़ेंः नाराज 'बसंती' को मनाने के लिए बिजली के पोल पर चढ़ गया 'वीरू', घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा

पटना में चिमनी पर चढ़ा युवकः मामला जिले के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित बांस घाट का बताया जा रहा है. युवक शव दाहगृह की चिमनी पर चढ़ गया था. युवक की पहचान सेठी राम के रूप में हुई, जो बांस घाट पर ही घर बनाकर अपनी पत्नी के साथ रह रहा है. दरअसल, दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद नाराज पत्नी अपनी मायके नालंदा चल गई. युवक अपनी पत्नी को बुलाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह वापस आने के लिए तैयार नहीं हुई.

40 फीट ऊंची चिमनी पर हाईवोल्टेज ड्रामाः पत्नी के मायके चले जाने से नाराज युवक बांस घाट पर ही 40 फीट ऊंची चिमनी पर चढ़ गया और अपनी पत्नी को बुलाने की मांग करने लगा. जैसे ही लोगों की नजर पड़ी हड़कंम मच गया. युवक जोर-जोर से चिल्ला रहा था कि कोई उसकी पत्नी को बुला दें नहीं तो वह उसके बिना मर जाएगा. नीचे से लोग आश्वासन भी दे रहे थे कि 'तुम्हारी पत्नी को विदाई कराकर ला देंगे, तुम नीचे आ जाओ'

पुलिस ने उतारा नीचेः काफी कोशिश के बाद और पुलिस के आश्वान के बाद युवक नीचे उतरा. नीचे उतर कर युवक ने बताया कि उसकी पत्नी मायके चली गई है और आने के नाम नहीं ले रही है. इसी कारण उसे यह सब करना पड़ा. युवक को सुरक्षित घर भेज दिया गया है. पुलिस इसकी जानकारी युवक के ससुराल भेज दी है. युवक को दोबारा ऐसा नहीं करने की हिदायत भी दी.

"सूचना मिली थी कि एक युवक बांस घाट स्थित बने चिमनी पर चढ़ा हुआ है. मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने समझा बूझाकर सुरक्षित उतार लिया है. उसे काफी आश्वासन भी दिया गया है. उसकी पत्नी को बुलाने के लिए संदेश भेजा गया है." - निहार भूषण, थाना प्रभारी, बुद्ध कॉलोनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.