ETV Bharat / state

Bihar BJP: क्या सम्राट चौधरी में बिहार BJP को दिखती है योगी की झलक? तस्वीर तो यही कहती हैं..

author img

By

Published : Apr 23, 2023, 10:14 PM IST

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों सुर्खियाें में हैं. देश भर में योगी मॉडल पर चर्चा हो रही है. बिहार में भी उनका क्रेज बढ़ा है. भाजपा नेता और कार्यकर्ता बिहार में भी योगी मॉडल (Yogi model needed in Bihar) चाहते हैं. अब उन्हें ऐसा लग रहा है कि शायद उनकी तलाश पूरी हो गई है. नई तस्वीर बिहार बीजेपी के भविष्य की झलक दिखाने की कोशिश करती है.

योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

बिहार में योगी मॉडल की वकालत.

पटनाः पटना में वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव के मौके पर भाजपा की ओर से भव्य समारोह का आयोजन किया गया. ऊर्जा ऑडिटोरियम में हजारों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा. कार्यकर्ताओं के लिए सेल्फी जोन बनाया गया था. सेल्फी जोन में भाजपा के तमाम बड़े नेताओं की तस्वीर लगी थी. सबसे अधिक युवा कार्यकर्ता योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ सेल्फी (selfie with yogi) लेने के लिए बेताब थे. पूछने पर सेल्फी ले रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में भी योगी मॉडल और योगी आदित्यनाथ सरीखे नेता की जरूरत है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'गजनी फिल्म के आमिर खान हैं नीतीश कुमार', सम्राट चौधरी का CM पर जोरदार हमला

"सम्राट चौधरी के रूप में बिहार को योगी आदित्यनाथ मिल गया है. सम्राट चौधरी बिहार में योगी मॉडल ला सकते हैं. वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष में वह सभी गुण है जो योगी आदित्यनाथ में है. हमें उम्मीद है कि 2025 में सम्राट चौधरी ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे"- ऋषिकेश भट्ट, भाजपा नेता

सम्राट में योगीः उत्साही कार्यकर्ताओं से जब ईटीवी भारत संवाददाता ने बात की तो उन लोगों ने बिहार में भी योगी मॉडल लाने की बात की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी में योगी आदित्यनाथ की छवि दिखाई देती है. भाजपा नेता ऋषिकेश भट्ट ने कहा कि सम्राट चौधरी के रूप में बिहार को योगी आदित्यनाथ मिल गया है. सम्राट चौधरी बिहार में योगी मॉडल ला सकते हैं. भाजपा नेता ने कहा कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष में वह सभी गुण है जो योगी आदित्यनाथ में है. हमें उम्मीद है कि 2025 में सम्राट चौधरी ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे.

योगी मॉडल से विकास की उम्मीदः भाजपा नेता हीरामन पासवान ने कहा कि योगी मॉडल के बदौलत उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन चुका है. बिहार में भी योगी मॉडल अगर आ जाए तो बिहार का विकास हो सकता है. भाजपा योगी आदित्यनाथ सरीखे नेता को ही मुख्यमंत्री बनाएगी. औरंगाबाद से आए युवक प्रिंस ने कहा कि योगी मॉडल ही बेहतर मॉडल है. बिहार में अगर योगी मॉडल आ जाए तो सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा. योगी के राज में राम मंदिर बन रहा है और अपराध का खात्मा हो गया है. माफिया से निपटने का उनका अंदाज निराला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.