ETV Bharat / state

29 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलेगा बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र

author img

By

Published : Nov 8, 2021, 3:30 PM IST

विधानमंडल
विधानमंडल

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र में उपचुनाव में निर्वाचित हुए विधायकों को पहले दिन शपथ दिलाई जाएगी.

पटना: बिहार विधानमंडल ( Bihar Legislature ) का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू हो रहा है. 5 दिनों तक चलने वाला यह सत्र 3 दिसंबर तक चलेगा. शीतकालीन सत्र (Winter Session) के पहले दिन नए सदस्यों को शपथ ग्रहण दिलायी जाएगी. इसके साथ ही बिहार में शराब से मौत (Death Due to Alcohol in Bihar) चलते इस सत्र में विपक्षी दल हंगामा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता पर CM से फरियाद, 'गंदे गंदे गाने बजाए जाते हैं...प्लीज कुछ कीजिए सर'

शीतकालीन सत्र में बिहार विधान मंडल में राज्यपाल के द्वारा स्वीकृत प्रतियों को सदन के पटल पर रखा जाएगा. वित्तीय वर्ष 2021-22 का द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी भी सदन पटल पर रखा जाएगा.

इसके साथ ही 30 नवंबर और 1 दिसंबर के बीच राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य होंगे. 2 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2021- 22 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी के पर वाद-विवाद होगा और संबंधी विनियोग विधेयक पर मतदान होगा. इसके अलावा 3 दिसंबर को गैर सरकारी मामलों पर चर्चा होगी. हालांकि प्रदेश में एक सप्ताह के भीतर हुई 40 से अधिक मौत के मामलों को लेकर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है. वहीं, शीतकालीन सत्र में शराब से हुई मौत और कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष सदन में हंगामा कर सकता है.

ये भी पढ़ें- जिस शराबबंदी के कारण नीतीश कुमार को मिली थी वाहवाही, अब उसी मॉडल पर उठने लगे गंभीर सवाल


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.