ETV Bharat / state

Manish Kashyap: ट्विटर पर क्यों ट्रेंड करने लगा #GoBackStalin, यहां जानें पूरा मामला

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 6:35 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 8:23 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

27 जून को मनीष कश्यप तमिलनाडु जेल से बिहार आ रहा है, इससे पहले ही ट्वीटर पर #GoBackStalin ट्रेंड करने लगा है. हैश टैग के माध्यम से हजारों की संख्या में समर्थक ट्वीट कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पटनाः यूट्यूबर मनीष कश्यप तो याद ही होगा, जिसपर तमिलनाडु में कथित रूप से हिंसा भड़काने का आरोप है. मनीष तमिलनाडु के मदुरै जेल में अभी बंद है. 27 जून को बिहार आने वाला है, इससे पहले ही ट्वीटर पर मनीष कश्यप ट्रेंड करने लगा. #ManishKashyap #GoBackStalin के साथ मनीष के समर्थक सोशल मीडिया पर पोस्ट चला रहे हैं.

  • तमिलनाडु का मुख्यमंत्री स्टालिन जिसने राष्ट्रवादी मनीष कश्यप पर NSA लगाया, वह बिहार आ रहा है!

    हमारा समर्थन #GoBackStalin हैशटैग को है और आप का भी समर्थन चाहिए

    कौन था स्टालिन जिस से प्रभावित होकर करुणानिधि ने अपने बेटे का नाम स्टालिन रखा.?

    जोसेफ स्टालिन का जन्म 18 दिसंबर 1879… pic.twitter.com/AyDpLcYX88

    — Dr. Prachi Sadhvi (@Sadhvi_prachi) June 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः Youtuber Manish Kashyap: BJP विधायक से मारपीट मामले में मुश्किलें बढ़ीं, 27 जून को बेतिया कोर्ट में होगी पेशी

  • सन ऑफ बिहार मनीष कश्यप के छोटे भाई करन कश्यप ने वीडियो जारी कर लोगों से की बड़ी अपील#GoBackStalin pic.twitter.com/y2ig2Ul6BO

    — Dr. Prachi Sadhvi (@Sadhvi_prachi) June 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डॉ. प्राची साधवी ने किया समर्थनः इधर, VHP(विश्व हिंदू परिषद) नेता डॉ. प्राची साधवी ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में मनीष कश्यप का भाई करण कश्यप दिख रहा है. जारी वीडियो में करण कश्यप ने मनीष कश्यप का समर्थन करने की मांग की है. डॉ. प्राची साधवी एक और ट्वीट जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि "तमिलनाडु का मुख्यमंत्री स्टालिन जिसने राष्ट्रवादी मनीष कश्यप पर NSA लगाया, वह बिहार आ रहा है..."

बेतिया कोर्ट में होगी पेशीः बता दें कि मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में कथित हिंसा भड़काने का आरोप है. इस मामले में वह तमिलनाडु के मदुरै की जेल में बंद है. 27 जून को बेतिया के कोर्ट में उपस्थित होने का वारंट जारी किया गया है. इसको लेकर उसे बेतिया कोर्ट में पेश होना है. जिस मामले में मनीष को पेश किया जाएगा, वह BJP विधायक से जुड़ा है.

  • आप में से कितने लोगों को आज भी मनीष कश्यप याद हैं.?

    विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए तमिलनाडु का मुख्यमंत्री स्टालिन 23 जून को बिहार आ रहा है

    आपको याद करना होगा स्टालिन ने हमारे भाई मनीष कश्यप पर NSA लगाया है!

    आज शाम 6 बजे #GoBackStalin का ट्रेंड चलेगा, आपका समर्थन चाहिए… pic.twitter.com/dliGq8Mp1K

    — Chandan Sharma (@ChandanSharmaG) June 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विधायक से मारपीट का आरोपः #ManishKashyap पर चनपटिया क्षेत्र से BJP विधायक उमाकांत सिंह के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान मारपीट करने और रंगदारी मांगने का आरोप है. यह मामला 2020 का बताया जा रहा है, इसको लेकर BJP विधायक ने मनीष कश्यप के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था. इसी मामले में Bettiah Civil Court ने मनीष कश्यप को पेश होने का आदेश दिया है. 27 जून को तमिलनाडु से पेशी के लिए मनीष को बेतिया लाया जाएगा.

  • स्टालिन साहब! बिहार आ रहे हैं तो बिहारियों के लिए गिफ्ट लेते आएं,
    NSA हटा कर मनीष कश्यप को अपने साथ बिहार लेते आएं।#GoBackStalin pic.twitter.com/dx8092PKML

    — Ashutosh Kumar (@AshutoshBiharKa) June 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिलनाडु में कथित हिंसाः मालूम हो कि पिछले मार्च माह में तमिलनाडु में कथित हिंसा (Tamil Nadu Violence) का मामला सामने आया था. इस मामले में मनीष कश्यप ने फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया और अपने यूट्यूब चैनल पर वायरल किया था. यह वीडियो पटना में शूट किया गया था. जांच में खुलासा होने के बाद मनीष कश्यप पर बिहार पुलिस के अलावा तमिलनाडु में भी मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में मनीष जेल में बंद है.

Last Updated :Jun 21, 2023, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.