'दिल्ली में क्यों नहीं रोते अश्विनी चौबे?', डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का तंज

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 2:04 PM IST

तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया वालों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Choubey) पर तंज कसा है. तेजस्वी ने कहा कि अगर अगर उन्हें इतना डर लग रहा है तो दिल्ली में क्यों नहीं रोते? दरअसल सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए चौबे फूट-फूटकर रोने लगे थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि बिहार सरकार उनकी हत्या की साजिश रच रही है.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटनाः राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कल यानी सोमवार को कहा था कि हमने नूपुर शर्मा पर कार्रवाई की और तेजस्वी भी शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर पर कार्रवाई करें. सुशील मोदी के इस बयान को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने कहा कि हम सुशील मोदी की बातों का जवाब नहीं देना चाहते. उनका यह भी कहना था कि कितने दिन तक आप लोग एक ही बात को खींचते रहेंगे. वहीं उन्होंने अश्विनी चौबे (why Ashwini Choubey Does Not Cry In Delhi) के रोने पर भी तंज कसा और कहा कि वो दिल्ली में जाकर क्यों नहीं रोते.


ये भी पढ़ेंः Ashwini Choubey Cry: फूट-फूटकर रो पड़े केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बोले- 'मेरे भाई परशुराम ने कुर्बानी दी है'

'बिहार से बदतर स्थिति दिल्ली में है' :तेजस्वी यादव ने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार बिहार से बदतर स्थिति दिल्ली में है. बिहार फिर भी 22वें स्थान पर है. टॉप 15 में नहीं है. बाकी राज्यों में अश्विनी चौबे क्यों नहीं रोते? उनका यह भी कहना था कि अश्विनी चौबे बीच चौराहे पर अनशन पर बैठे थे, कुछ हुआ क्या? अगर इतना डर लग रहा है तो अश्विनी चौबे दिल्ली में क्यों नहीं रोते ?

"अगर इतना डर लग रहा है तो वो दिल्ली में जाकर क्यों नहीं रोते? एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार बिहार से बदतर स्थिति दिल्ली में है. बिहार तो फिर भी 22वें स्थान पर है. बाकी राज्यों में अश्विनी चौबे क्यों नहीं रोते?"- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम

बक्सर में रो पड़े अश्विनी चौबेः आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सोमवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच ही रो पड़े थे. जिससे हर कोई सकते में आ गया था. अश्विनी चौबे ने यह भी आरोप लगाया था कि बिहार सरकार उनकी हत्या की साजिश रच रही है. बक्सर में मुझ पर जानलेवा हमला किया गया. मैं कार्यकर्ताओं के चलते बच गया. उन्होंने कहा कि पुलिस का रवैया बेहद अफसोस जनक रहा. दोषियों को पुलिस ने पकड़ने के बाद भी छोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.