ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: बिहार में लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, झमाझम होगी बारिश

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 7:41 AM IST

Updated : Mar 30, 2022, 9:22 AM IST

Weather
Weather

मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने भीषण गर्मी से जूझ रहे राज्यवासियों को राहत भरी खबर दी है. बिहार में आने वाले एक से दो दिन में वज्रपात और मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट (Rain Alert in Bihar) जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: बिहार और झारखंड समेत देश के कई राज्यों में तापमान में लगातार इजाफा (Weather Update Of Bihar) हो रहा है. गर्मी के कारण जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. बिहार की बात करें तो यहां लोगों को इस बार मार्च महीने में सामान्य से अधिक गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के कई जिलों में तापमान 40 के पार पहुंच गया है. हालांकि, इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) ने भीषण गर्मी से जूझ रहे बिहारवासियों को राहत भरी खबर दी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान (Bihar Weather Forecast) के मुताबिक 30 और 31 मार्च को सूबे के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ें - ऐसा मौसम नहीं देखा: बिहार में तपती गर्मी में घना कोहरा, पारा 40 डिग्री के पार

बिहार के कई जिलों में आज बूंदाबांदी: मौसम विभाग के अनुसार, 30 मार्च के बाद प्रदेश में मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. बंगाल की खाड़ी से गुजर रही ट्रफ लाइन के कारण 30 मार्च को राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग सहित प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश (Rain Alert in Bihar) के साथ बूंदाबांदी होगी. कुछ इलाके में बादल भी छाए रह सकते है. किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और कटिहार में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. हालांकि, तापमान में ज्यादा अंतर की संभावना नहीं है.

लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों का कहना है कि बिहार के लोगों को इस बार मार्च महीने में सामान्य से अधिक गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से लेकर शाम तक चिलचिलाती धूप के कारण लोग घरों से कम निकल रहे हैं. लेकिन अब मौसम (Bihar Weather Today) की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है. जिन इलाकों में बारिश की स्थिति है वहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. कई जिलों में 25 किलोमीटर की रफ्तार से जहां हवा चलेगी. बादलों के बीच हवा की तेज रफ्तार और बारिश के कारण तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. जिससे सूरज की तपिश में कमी आएगी और गर्मी से भी लोगों को राहत मिलेगी.

प्रदेश का मौसम होगा सुहावना: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि प्रदेश के पूर्वी भाग के उप हिमालय क्षेत्र में पूर्वी हवा स्थापित होने जाने की संभावना है. इसका प्रभाव अगले 2 से 3 दिनों तक बना रहेगा. जिसके प्रभाव से 30-31 मार्च को प्रदेश के पूर्वी भाग में आंशिक बादल और हल्की वर्षा होने की संभावना है. अगले 3 दिनों तक तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके बाद जब पूर्वी हवा स्थापित हो जाएगी तब प्रदेश का तापमान अपने सामान्य के आसपास आ जाएगी और मौसम सुहावना रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें - Bihar Weather Update: बिहार में गर्मी से जूझ रहे लोगों को मिलेगी राहत, पूर्वी भाग में हल्की बारिश के साथ बूंदाबांदी के आसार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Mar 30, 2022, 9:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.