ETV Bharat / state

एक घंटे की बारिश में पानी-पानी हुआ पटना, कई इलाकों में जलजमाव

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 4:16 PM IST

पटना में बुधवार को करीब एक घंटे तक भारी बारिश (Rain in Patna) हुई. बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है. वहीं, राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.

Rain in patna
पटना में बारिश

पटना: उमस भरी गर्मी से परेशान पटना के लोगों को बारिश से राहत मिली है. बुधवार को राजधानी पटना में झमाझम बारिश (Rain in Patna) हुई. बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आई. इससे मौसम सुहाना हो गया. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बिहार के आधा दर्जन जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update: इन 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी, वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मोतिहारी, सारण, मधुबनी और दरभंगा में तेज बारिश की संभावना है. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते पटना की सभी नदियों के जलस्तर में काफी तेजी से इजाफा हुआ है. बिहार के कुछ जिले बाढ़ की चपेट में हैं. सरकार उसको लेकर आवश्यक कदम उठा रही है.

पटना में करीब एक घंटे तक हुई बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी है. पाटलिपुत्र कॉलोनी, इंद्रपुरी, नेहरू नगर, आनंद नगर, आनंदपुरी, राजीव नगर, दीघा और आशियाना जैसे इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है. इसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है. जलजमाव वाले इलाके में नगर निगम के कर्मचारी जल निकासी के काम में जुट गए हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में प्रदेश भर में बारिश और वज्रपात के संभावना है. मौसम विभाग ने पटना, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, गया, शेखपुरा, नालंदा और नवादा के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्यभर में अगले 3 दिनों तक बारिश होगी. मॉनसून की ट्रफ रेखा फिरोजपुर, संगरूर, दिल्ली, गया, मालदा और उत्तरी बांग्लादेश होते हुए त्रिपुरा से गुजर रही है.

बता दें कि भारी बारिश, तूफान, बाढ़ या ऐसी प्राकृतिक आपदा से पहले लोगों को सचेत करने के लिए मौसम विभाग येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी करता है. इस चेतावनी का मतलब है कि 7.5 से 15 मिमी की बारिश होने की संभावना है. अलर्ट जारी होने के कुछ घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना रहती है. बाढ़ आने की आशंका भी रहती है.

यह भी पढ़ें- Nalanda Crime: नालंदा में 5 लोगों की गोली मारकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.