ETV Bharat / state

पावर हाउस में घुसा नाले का पानी, बिजली कर्मियों को काम में हो रही परेशानी

author img

By

Published : Jun 28, 2020, 5:20 PM IST

पटना में हुई तेज बारिश ने एक बार फिर से निगम की पोल खोलकर रख दी है. बारिश के कारण वेटरनरी कॉलेज के इलाके पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं.

patna
patna

पटना: राजधानी में बीते दिनों से हुई तेज बारिश से लगभग पूरा पटना जलमग्न हो गया. हर जगह जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई. बारिश से कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, पुनाईचक, हनुमान नगर, अशोक नगर, वेटरनरी जैसे कई मुहल्ले जलमग्न हो गए. साथ ही कई नालियां भी उपलाने लगी.

वेटनरी कॉलेज रोड नंबर 10 भी बारिश के कारण जलमग्न का शिकार हो गया. नाला भी पूरी तरह से भर गया है. वहीं, नाले का पानी यहां के पावर हाउस में घुस गया. जिससे काम कर रहे बिजली मिस्त्रिओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि नगर निगम ने नाले का निर्माण भा कराया था. लेकिन काम उतना कारगर सबित नहीं हुआ.

patna
जलजमाव से परेशान लोग

जलजमाव से परेशान स्थानीय
बता दें कि नाला सफाई को लेकर नगर निगम दावा कर रहा है कि सभी नालों की सफाई हो रही है. लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो किसी भी सफाई कर्मी ने इस इलाके में आकर नाले की सफाई नहीं की है. लोगों का कहना है कि नाले का पानी निकल कर हमारे घरों में फैल जाता है. जिससे काफी समस्याएं होती है.

पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट

नगर विकास मंत्री का दावा
बहरहाल, जलजमाव को लेकर नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा लगातार दावा करते आ रहे हैं कि इस साल शहर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी. नगर निगम लगातार बड़े और छोटे नालों की सफाई करा रहा है. ऐसे में शहर में जलजमाव नहीं होगा. बावजूद इसके नाले का पानी लोगों के घरों में जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.