ETV Bharat / state

बढ़ता खतरा: पुनपुन और दरधा नदी उफनाई, तटवर्ती इलाकों में अलर्ट

author img

By

Published : Jun 29, 2021, 11:10 PM IST

लगातार हो रही बारिश से पुनपुन, दरधा समेत कई नदियों में उफान आ चुका है. लगातार जलस्तर में वृद्धि हो रही है. ऐसे में प्रशासन की ओर से विशेष निगरानी रखी जा रही है. लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.

water level of punpun increased
water level of punpun increased

पटना: बिहार में मॉनसून (Monsoon In Bihar) सक्रिय है. पुनपुन नदी (Punpun River) और दरधा नदी (Dardha River) खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है. बारिश के कारण कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. लगातार हो रही बारिश से पुनपुन, दरधा समेत कई नदियां उफान पर हैं. प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें- Muzaffarpur Flood: बाढ़ ने तोड़ दी किसानों की कमर, नहीं बची धान लगाने की हिम्मत

उफान पर नदियां
मंगलवार को बाढ़ नियंत्रण कक्ष से जारी जलस्तर रिपोर्ट के मुताबिक पुनपुन और दरधा नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक पुनपुन रेल पुल के पास रेड जोन 51.20 मी. है, जहां जलस्तर 50.12 मी. पहुंच चुका है. वहीं श्रीपालपुर में 49.93 मी. जलस्तर आ चुका है. पुनपुन मुसना पर 47.40 मी. में 44.90 मी., गौरीचक सड़क पुल के पास 48.82 मी. पर जलस्तर पहुंच चुका है.

देखें वीडियो

'सभी जगहों पर अलर्ट करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी लोगों से अपील किया जा रहा है कि तटवर्ती इलाकों मे एक्टीव मोड में रहें. वहीं मसौढ़ी अनुमंडल के सभी अंचलाधिकारी को अलर्ट मोड में रखा गया है.'- ऋषि कुमार, अंचलाधिकारी, धनरूआ

प्रशासन ने किया अलर्ट
वहीं बढ़ रहे जलस्तर को लेकर प्रशासनिक अलर्ट किया गया है. लोगों से खासकर तटवर्ती इलाकों में ज्यादा सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.

water level of punpun increased
बाढ़ नियंत्रण कक्ष से जारी रिपोर्ट

फिर बढ़ा जलस्तर
लगातार हुई बारिश के बाद नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी होने लगी थी, लेकिन राहत की बात थी कि उसमें कमी भी आई थी. बुधवार को बाढ़ नियत्रंण कक्ष से जारी रिकॉर्ड के मुताबिक पुनपुन और दरधा के जलस्तर में 3 सेमी की कमी आई थी. राज्य की अन्य नदियों के जलस्तर में कमी दर्ज की गई थी. लेकिन अब एक बार फिर से नदियां उफान पर हैं.

विभाग ने किया था अलर्ट
मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि जून महीने में मानसून पूरी तरीके से सक्रिय रहेगा. बारिश भी काफी होगी. जून महीने में 16 तारीख तक सामान्य तौर पर 92.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज होनी थी. लेकिन अब तक पूरे बिहार में जितनी बारिश दर्ज की गई है वो सामान्य से 181% अधिक है.

बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून (Monsoon) पूरी तरीके से सक्रिय है. बारिश भी सामान्य से काफी अधिक दर्ज की जा रही है. जून महीने में मानसून की सक्रियता भी अधिक रही है. बिहार के सभी जिलों में अच्छी बारिश दर्ज हुई है. सबसे अधिक बारिश पश्चिमी चंपारण में 641.9 मिलीमीटर दर्ज की गई है. बिहार में अब तक सामान्य से 142 मिलीमीटर बारिश अधिक दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें- गंडक के किनारे कटाव ने छीनी ग्रामीणों की सुख-चैन, लेकिन 'कुंभकर्णी' नींद में सो रहे हैं SDO साहब

यह भी पढ़ें- राजधानी को बाढ़ से बचाने की कवायद, गंगा घाटों पर बालू भरी बोरियों को किया जा रहा तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.