ETV Bharat / state

पटना में गंगा के जलस्तर में आई कमी, तैयार होने लगे छठ घाट

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 2:37 PM IST

पटना में गंगा नदी में जलस्तर घट (water level of Ganga decreased in Patna) गया है. इसके साथ ही छठ घाट पर तैयारी भी शुरू हो गई है. घाटों पर काम तेजी से किया जा रहा है. क्योंकि छठ में अब काफी कम समय बच गया है.

पटना में गंगा का जलस्तर घटा छठ घाट पर काम शुरू
पटना में गंगा का जलस्तर घटा छठ घाट पर काम शुरू

पटना: छठ महापर्व को लेकर गंगा घाटों को तैयार करने का काम तेज (work on Chhath Ghat started in Patna ) हो गया है. गंगा के जलस्तर में कमी के बाद कई कच्चे घाटों की स्थिति सुधारने में भी जिला प्रशासन जुटा है. पटना के एक अधिकारी बताते हैं कि गंगा के जलस्तर में कमी आई है, लेकिन कच्चे घाटों पर दलदल की स्थिति बनी हुई है. बांसघाट और कलेक्ट्रेट घाट पर अब भी पानी जमा है.

ये भी पढ़ेंः Chhath Puja 2022: पटना आयुक्त ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण, कहा- समय पर पूरा कर लें सभी काम

25 अक्टूबर के बाद बैरिकेडिंग शुरू होगीः लोक आस्था के इस चार दिवसीय महापर्व को लेकर पक्के घाटों की सीढ़ियों पर जमी मिट्टी हटाई जा रही है. कच्चे घाटों पर, जहां दलदल है, वहां संपर्क पथ बनाने का काम किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि 25 अक्टूबर के बाद बैरिकेडिंग का काम प्रारंभ होगा. खतरनाक तथा अधिक जलस्तर वाले इलाकों की बैरिकेडिंग की जाएगी. इसके अलावा अस्थायी चेंजिग रूम की भी व्यवस्था की जा रही है.

28 अक्टूबर तक सभी घाट हो जाएंगे तैयारः अधिकारियों का कहना है कि 28 अक्टूबर तक सभी घाटों को तैयार कर लिया जाएगा. वे घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं. गंगा के जलस्तर में लगातार कमी आ रही है. छठ पूजा के लिए दानापुर से दीदारगंज तक 105 घाटों को चिह्न्ति किया गया है. इन सभी घाटों की स्थिति का जायजा लेने के लिए 21 टीमें गठित की गईं हैं. बता दें कि छठ की शुरूआत 28 अक्टूबर से होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.