ETV Bharat / state

Bihar Politics: हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर भिड़े चाचा-भतीजा, पारस ने दी चिराग को धमकी

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 10:58 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 6:25 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही चाचा-भतीजे में जंग छिड़ गई है. हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर चिराग पासवान और पशुपति पारस अपना-अपना दावा ठोक रहे हैं. चिराग हाजीपुर सीट नहीं छोड़ने वाले हैं. दूसरी ओर पशुपति पारस ने चिराग को धमकी दे डाली. पढ़ें पूरी खबर...

देखें रिपोर्ट.

पटनाः चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच जंग छिड़ गई है. बुधवार को रामविलास पासवान की जयंती के मौके पर चिराग पासवान और पशुपति पारस ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. पशुपति पारस हाजीपुर से सांसद हैं. इधर, चिराग ने भी हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का दावा ठोक दिया है, इसके बाद केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने चिराग को धमकी डे डाली. कहा कि मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ूंगा और जो मेरे खिलाफ चुनाव लड़ेगा, उसकी जमानत जब्त करा दूंगा.

यह भी पढ़ेंः RJD Foundation Day पर लालू यादव ने लिया 2024 में नरेन्द्र मोदी को उखाड़ फेंकने का संकल्प, देखें भोजपुरिया अंदाज

रामविलास पासवान की जयंती पर जंगः बुधवार को रामविलास पासवान की 77वीं जयंती मनाई गई. हाजीपुर में चिराग पासवान ने तो पटना में पशुपति पारस ने जयंती मनाई. इसी जयंती के मौके पर दोनों में हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर जंग छिड़ गई है. पशुपति पारस पहले से हाजीपुर लोकसभा से निर्वाचित हैं. 2024 में चिराग पासवान ने भी हाजीपुर से चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है.

'मैं हाजीपुर नहीं छोड़ूंगा': चिराग पासवान ने कहा कि हाजीपुर मेरा घर रहा है. मेरे पिता जी ने हाजीपुर को मां कहा है. एक बेटा होने के नाते कर्तव्य है कि अपने पिता के मां का ख्याल रखूं. हाजीपुर को किसी भी हाल में छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता है. अगर हाजीपुर को हमने छोड़ दिया तो पिता से नजर नहीं मिला पाउंगा. चिराग पासवान के इस दावे से साफ है कि हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

"हाजीपुर मेरा घर रहा है. मेरे पिताजी हाजीपुर को मां कहते थे. मैं किसी भी हाल में हाजीपुर को नहीं छोड़ सकता हूं. अगर ऐसा करते हैं तो अपने पिता से नजर नहीं मिला पाएंगे. एक बेटा होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने पिता की मां का रक्षा करूं." -चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, रालोजपा(R)

चाचा ने भतीजे को दी धमकीः चिराग पासवान की घोषणा के बाद से चाचा पशुपति पारस आग बबुला हो गए. इसके बाद पशुपति पारस ने चिराग को चुनौती देते हुए कहा कि 2024 में हाजीपुर से मैं चुनाव लड़ूंगा. मेरे खिलाफ जो लड़ेगा उसका जमानत जब्त करा देंगे. हाजीपुर मेरी कर्मभूमि है. 1977 से लेकर अब तक सेवा कर रहा हूं, रामविलास पासवान जाते-जाते मुझे अपना उत्तराधिकारी बना कर गए हैं. चुनाव जीताकर पार्लियामेंट मेंबर बनाकर भेजे. आज उनकी आत्मा जहां भी है, मुझे आशीर्वाद दे रही है.

हाजीपुर मेरा कर्मभूमि रहा है. रामविलास पासवान हमें उत्तराधिकारी बनाकर गए हैं. मेरे खिलाफ हाजीपुर से जो चुनाव लड़ेगा उसका जमानत जब्त करा देंगे. रामविलास पासवान का आर्शीवार्द मेरे साथ है. हाजीपुर से चिराग पासवान चुनाव लड़ेंगे तो 2024 में लोकसभा का मेंबर नहीं बन सकते हैं, मेरा चैलेंज हैं. -पशुपति पारस, राष्ट्रीय अध्यक्ष, रालोजपा

Last Updated :Jul 6, 2023, 6:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.