ETV Bharat / state

कुख्यात नक्सली लल्लू यादव गिरफ्तार, बिहार STF को कई दिनों से थी तलाश

author img

By

Published : Oct 27, 2022, 8:35 PM IST

बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने सीआरपीएफ के सहयोग से कुख्यात वांछित नक्सली लल्लू यादव उर्फ लालू को गिरफ्तार (Wanted Naxali Lallu Yadav Arrest) कर लिया. नक्सली लल्लू यादव की गिरफ्तारी को लेकर लगातार एसटीएफ के द्वारा छापेमारी की जा रही थी. जिसे आज गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ की विशेष टीम ने कुख्यात हथियार तस्करोंं को भी गिरफ्तार किया है.

बिहार STF ने कुख्यात नक्सली को किया गिरफ्तार
बिहार STF ने कुख्यात नक्सली को किया गिरफ्तार

पटना: बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम (Bihar STF Special Team) के द्वारा सीआरपीएफ के सहयोग से कुख्यात वांछित नक्सली लल्लू यादव उर्फ लालू पिता रामजी यादव को गिरफ्तार किया गया है. सहजपुर थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद के रहने वाला वांटेड नक्सली लल्लू यादव उर्फ लालू रोशनगंज थाना कांड संख्या 25/ 2020 के तहत यूपी एक्ट और 17 सीएलए एक्ट में औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है. फरवरी 2020 में गया जिला के रोशनगंज थाना अंतर्गत सोंदहा विद्यालय को नक्सलियों ने विस्फोट कर ध्वस्त कर दिया था. जिसमें नक्सली लल्लू यादव भी शामिल था.

ये भी पढ़ें- वांटेड अपराधी लक्ष्मण राम को STF ने किया गिरफ्तार, दर्ज हैं कई संवेदनशील मामले

वांछित नक्सली गिरफ्तार : नक्सली लल्लू यादव की गिरफ्तारी को लेकर लगातार एसटीएफ के द्वारा छापेमारी की जा रही थी. आज गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई है. वहीं, एसटीएफ की विशेष टीम के द्वारा कुख्यात हथियार तस्कर मनीष कुमार महतो, रंजीत कुमार उर्फ गुड्डू, मोहम्मद मंटू आलम थाना केके नगर जिला पूर्णिया को, बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से हिराटोल मोड़ से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से 60 जिंदा गोली, तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

STF ने पहले भी कुख्यात नक्सली को किया था गिरफ्तार : गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता उस समय मिली थी. जब बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने औरंगाबाद पुलिस (Bihar STF special team Aurangabad Police) की मदद से कुख्यात इनामी नक्सली को गिरफ्तार (Notorious naxalite arrested) कर लिया था. गिरफ्तार नक्सली की पहचान नजीबुल्लाह अंसारी उर्फ मौलवी और शिबू उर्फ अंजुमन के रूप में हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.