Voting Percent @ 5 PM: पंचायत चुनाव के पहले चरण में 60% मतदान

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 10:45 AM IST

Updated : Sep 24, 2021, 6:33 PM IST

tgjntyg

बिहार पंचायत चुनाव में पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान खत्म हो चुका है. राज्य निर्वाचन आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वोट प्रतिशत का अपडेट देगा. शाम 5 बजे तक 59.85 फीसदी मतदान हुआ है. जानिए अब तक कहां कितने प्रतिशत वोटिंग हुई है...

पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के लिए आज पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) और पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) की तरफ से शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में शाम 5 बजे तक 59.85 फीसदी मतदान हुआ.

इसे भी पढ़ें: LIVE: पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी, औरंगाबाद में गोलीबारी

जानिए 5 बजे तक कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान-

जिलावोटिंग प्रतिशत
जमुई61.50 प्रतिशत
अरवल59.00 प्रतिशत
गया60.50 प्रतिशत
कैमूर60.04 प्रतिशत
नवादा57.75 प्रतिशत
बांका61.00 प्रतिशत
रोहतास62.50 प्रतिशत
औरंगाबाद62.00 प्रतिशत
जहानाबाद56.69 प्रतिशत
मुंगेर57.50 प्रतिशत

जानिए 3 बजे तक कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान-

जिलावोटिंग प्रतिशत
जमुई46 प्रतिशत
अरवल 47 प्रतिशत
गया57 प्रतिशत
कैमूर52 प्रतिशत
नवादा41 प्रतिशत
बांका 55.5 प्रतिशत
रोहतास 51 प्रतिशत
औरंगाबाद53 प्रतिशत
जहानाबाद49 प्रतिशत
मुंगेर 46 प्रतिशत

जानिए 1 बजे तक कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान-

जिला वोटिंग प्रतिशत
जमुई 36 प्रतिशत
अरवल 33 प्रतिशत
गया 38 प्रतिशत
कैमूर44 प्रतिशत
नवादा33 प्रतिशत
बांका36 प्रतिशत
रोहतास32 प्रतिशत
औरंगाबाद36 प्रतिशत
जहानाबाद45 प्रतिशत
मुंगेर22 प्रतिशत

जानिए 11 बजे तक कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान-

जिला वोटिंग प्रतिशत
जमुई 13 प्रतिशत
अरवल 19.5 प्रतिशत
गया 30 प्रतिशत
कैमूर13 प्रतिशत
नवादा21 प्रतिशत
बांका16 प्रतिशत
रोहतास18.5 प्रतिशत
औरंगाबाद21 प्रतिशत
जहानाबाद17.5 प्रतिशत
मुंगेर15 प्रतिशत

जानिए 9 बजे तक कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान-

जिला वोटिंग प्रतिशत
जहानाबाद 10 प्रतिशत
औरंगाबाद 12 प्रतिशत
मुंगेर5 प्रतिशत
बांका 8 प्रतिशत
नवादा8 प्रतिशत
कैमूर10 प्रतिशत
गया12 प्रतिशत
अरवल 9.5 प्रतिशत
जमुई 4 प्रतिशत
रोहतास 9 प्रतिशत

ये भी पढ़ें: बांका में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी, वोटिंग करने में महिलाएं सबसे आगे

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान को लेकर 2119 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 15328 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 6 पदों के चुनाव के लिए मतदान होना हैं. मुखिया वार्ड, सदस्य पंचायत समिति के लिए मतदान. सदस्य जिला परिषद सदस्य, पंचायत सरपंच के लिए वोटिंग होना है. जिसमें 11.48 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

कई जगह मतदान विलंब से शुरू हुआ तो कुछ जगह अभी भी परेशानी है. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में 15,328 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था. जिनमें से 858 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध विजयी रहे, जबकि 72 पदों पर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया.

पहले चरण में रोहतास जिले के दावथ व संझौली प्रखंड, कैमूर के कुदरा प्रखंड, गया जिले के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड,नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद प्रखंड,जहानाबाद जिले के काको प्रखंड, अरवल जिले के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड, जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड और बांका जिले के धोरैया प्रखंड में वोटिंग होना है.

Last Updated :Sep 24, 2021, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.