पंचायत चुनाव: शुक्रवार को पहले चरण का मतदान, सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 7:37 PM IST

पंचायत चुनाव

11 चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव (Panchayat elections) के पहले दौर के लिए शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे. पुलिस बल और होमगार्ड जवानों पर शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी होगी. वहीं, संवेदनशील बूथों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

पटना: बिहार में शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat elections) के तहत पहले चरण का मतदान होगा. 10 जिलों के 12 प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव में पहली बार ईवीएम (EVM) का प्रयोग हो रहा है. वोटिंग को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने तैयारी पूरी कर ली है. प्रमंडलीय आयुक्त ने संबंधित जिलों के डीएम और डीआईजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर तैयारियों की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए शुक्रवार को मतदान, संवेदनशील बूथों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बिहार सरकार के पास जो फोर्स है, उसका इस्तेमाल पंचायत चुनाव में किया जा रहा है. किसी विशेष सशस्त्र बल की तैनाती पंचायत चुनाव में नहीं की गई है. उन्होंने यह भी बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए जो वोटिंग की समय सीमा विधानसभा में रखी गई थी, उसी को देखते हुए इस बार भी पंचायत चुनाव में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में समय सीमा तय किया गया है. सेक्टर जोनल स्तर पर भी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर सुरक्षा के मद्देनजर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.

देखें रिपोर्ट

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि मतदान के दिन अगर ईवीएम में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो उसको लेकर के राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से उसी पंचायत में क्लस्टर बनाया गया है. जहां से भी ईवीएम की गड़बड़ी की शिकायत मिलेगी तो सेक्टर मजिस्ट्रेट तुरंत वहां से ईवीएम लेकर पहुंचवाने का काम करेंगे. साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. किसी प्रकार की शिकायत के लिए या समस्या को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1800 3457 243 पर कॉल करके निर्वाचन आयोग को सूचित कर सकते हैं. राज्य निर्वाचन आयोग कार्रवाई करते हुए वहां के संबंधित अधिकारी को सूचना देगी.

इस बार राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदान के 2 दिन बाद ही मतगणना की भी व्यवस्था की गई है. मतदान के बाद ईवीएम और मतपेटिका को जिला मुख्यालय में रखा जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने बताया कि पटना जिला को छोड़कर के सभी जिलों की मतगणना जिलों में कराई जाएगी. सिर्फ पटना जिले की मतगणना अनुमंडल स्तर पर होगी. साथ ही ईवीएम और मत पेटिका को व्रज गृह (Vraj Griha) को डिजिटल लॉक करके रखा जाएगा. मतगणना के दिन व्रज गृह खुलने के साथ ईवीएम और मतपेटिका को टेबल तक रखने तक की पूरी व्यवस्था लाइव रहेगी. साथ ही साथ जहां पर ईवीएम को रखा जाएगा, वहां पर सीसीटीवी की निगरानी रहेगी.

पहले चरण में होने वाले 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान 24 सितंबर शुक्रवार को होगा. इस चरण के लिए 15328 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है, जिनके भाग्य का निर्णय मतदाता शुक्रवार को करेंगे. वहीं 858 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध विजयी रहे हैं. जबकि 72 पदों पर किसी प्रत्याशी ने ताल भी नहीं ठोका है.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में EVM के साथ VVPAT मशीन लगाने की उठी मांग

पहले फेज को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा 2119 मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्र बनाया गया है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर छह मतदान कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. लगभग 14 00से मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक मतदान केंद्र भवन पर हेल्पडेस्क भी स्थापित किया गया है. मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता पर्ची का विवरण किया गया है. यदि किसी मतदाता को किसी कारणवश मतदाता पर्ची प्राप्त नहीं हुआ तो वैसे अवितरित पर्ची को हेल्प डेस्क पर उपलब्ध कर्मी के माध्यम से संबंधित मतदाताओं को उपलब्ध करा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.