ETV Bharat / state

Bihar Panchayat By Election: ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, 44.85 प्रतिशत मतदान, 27 मई को आएंगे नतीजे

author img

By

Published : May 25, 2023, 9:54 AM IST

Updated : May 25, 2023, 10:40 PM IST

बिहार में पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान
बिहार में पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान

बिहार पंचायत उपचुनाव में रिक्त हुए 605 पदों के लिए गुरुवार को मतदान खत्म हो गया. इस उपचुनाव में मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्राम कचहरी सरपंच और पंच के कई पदों के लिए कुल 1961 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. मतगणना 27 मई को होगी.

पटनाः बिहार में पंचायत उपचुनाव के लिए आज मतदान समाप्त हो गया. गुरुवार को कुल 44.85 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. सबसे ज्यादा वोट 51.91 प्रतिशत कैमूर में पड़े. इसके बाद अररिया में 51.06 प्रतिशत और पश्चिम चंपारण में 50.51 प्रतिशत वोट पड़े. इस बार चुनाव में 2805 बूथ बनाए गए थे. 27 मई को संबंधित प्रखंड मुख्यालयों पर वोटों की गिनती की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Panchayat by election 2023: ग्राम कचहरी के पंच पद के लिए होगी वोटिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बता दें कि बिहार में सितंबर 2021 में पंचायत चुनाव कराया गया था. इसके बाद पंचायत संदस्यों की हत्या, जिसमें खासकर कई मुखिया की हत्या कर दी गई थी. इसके साथ ही कई सदस्यों की सदस्यता रद्द होने और दूसरी कई वजहों से रिक्त हुई सीटों पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. उपचुनाव में ग्राम जिला परिषद, मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्राम कचहरी सरपंच और पंच के विभिन्न पदों के लिए कुल 1961 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे.

टोल फ्री नंबर पर ले सकते हैं जानकारीः बात पटना की करें तो यहां 11 प्रखंडों के 86 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए. मतदाताओं की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटरों के लिए टोल नंबर 18003457243 उपलब्ध कराया गया. मतदाता इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर चुनाव संबंधी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा इस टोल फ्री नंबर के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदानः मसौढ़ी अनुमंडल के सभी प्रखंडों में ग्राम कचहरी के रिक्त पदों के वोटिंग हुई, मसौढ़ी में 6 पदों पर धनरूआ में 2 पदों पर और पुनपुन में 1 पदों पर मतदान हुआ. लेकिन कई जगह पर निर्विरोध भी हो चुका है. ऐसे में मसौढ़ी से तिनेरी पंचायत के वार्ड नंबर 1 में सुबह से ही कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग हुई है. धनौती में 495 मतदाता हैं, जहां पर दो उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है, बसौर चकिया के रेनू देवी और धनौती गांव के भगवनिया देवी यह दोनों उम्मीदवार के बीच आमने-सामने की कांटे की टक्कर है.

इन जिलों में हो रहा मतदानः पंचायत उपचुनाव में सबसे ज्यादा रिक्त पद 225 सीवान जिले में हैं. इसके बाद गया में 205, मधुबनी -196, सारण- 164, पटना में 150, पूर्वी चंपारण- 145, दरभंगा-141 , नवादा-139, नालंदा में 136, समस्तीपुर-127, गोपालगंज-126, वैशाली- 123, मुजफ्फरपुर 112, कटिहार-112, भागलपुर-107, भोजपुर- 102 और बांका में 100 रिक्त पदों के लिए वोट डाले गए. पंचायत चुनाव के तारीख का ऐलान पिछले माह 26 अप्रैल को हुआ था.

Last Updated :May 25, 2023, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.