ETV Bharat / state

'सामाजिक बराबरी के साथ विकास को नया आयाम देने के लिए उपचुनाव में RJD को वोट करें'- VIP की अपील

author img

By

Published : Oct 29, 2022, 6:53 AM IST

विकासशील इंसान पार्टी
विकासशील इंसान पार्टी

दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में वीआईपी ने आरजेडी को वोट देने की अपील की (VIP Appealed to Vote for RJD in By Election) है. विकासशील इंसान पार्टी के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि कमजोर तबके के मतदाता सामाजिक बराबरी के साथ विकास को नया आयाम देना चाहते हैं तो महागठबंधन के उम्मीदवारों को जिताकर नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव के हाथों को भी मजबूत कर सकते हैं.

पटना: बिहार में मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव (Mokama and Gopalganj Assembly By Elections) को लेकर एनडीए और महागठबंधन के बीच दावों का दौर जारी है. विकासशील इंसान पार्टी ने आरजेडी उम्मीदवारों के समर्थन का ऐलान कर चुकी है. इस बीच वीआईपी प्रवक्ता देव ज्योति (VIP spokesperson Dev Jyoti) ने लोगों से अपील की है कि दोनों सीटों पर कमजोर तबके के मतदाता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा दिए गए मत के अधिकार का उपयोग करें और वैसे प्रत्याशी को जिताएं, जो सर्वांगीण विकास में योगदान कर सके.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव में RJD को जिताने के लिए VIP ने बनाया खास प्लान, बोले मुकेश सहनी- BJP को हराना हमारा मकसद

वीआईपी ने आरजेडी को जिताने की अपील की: राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की नई रफ्तार दिखाई दे रही है. मोकामा और गोपालगंज में महागठबंधन की तरफ से आरजेडी के उम्मीदवार मैदान में हैं. दोनों ही जगह पर कमजोर तबके के मतदाता सामाजिक बराबरी के साथ विकास को नया आयाम देना चाहते हैं तो महागठबंधन के उम्मीदवार को जिताकर नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव के हाथों को भी मजबूत कर सकते हैं.

देव ज्योति ने अपने बयान में यह भी कहा कि उनकी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी एक तरफ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को अपना आदर्श मानते हैं और उनके विचारों को मानने वालों में से हैं, वहीं दूसरी तरफ वह सीएम नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास को भी मानते हैं. ऐसे में इन दोनों जगहों पर महागठबंधन की तरफ से चुनावी मैदान में उतरे आरजेडी उम्मीदवारों को जीत मिलती है तो बिहार में राजनीति की एक नई चेतना दिखाई देगी.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में गरजे तेजस्वी- '17 साल BJP को दिया, RJD को सिर्फ 3 साल का समय दीजिए'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.