ETV Bharat / state

Nishad Aarakshan Sankalp Yatra: "जिस समाज ने संघर्ष किया और अपनों का साथ दिया, वह आगे बढ़ गया'- लालू यादव का जिक्र कर मंच से बोले मुकेश सहनी

author img

By

Published : Aug 8, 2023, 10:52 AM IST

वीआईपी चीफ मुकेश सहनी
वीआईपी चीफ मुकेश सहनी

निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के दौरान वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने शेखपुरा में लोगों को संबोधित करते हुए संघर्ष और भाईचारे का पाठ पढ़ाया. उन्होंने लालू प्रसाद का उदाहरण देते हुए अपने जाति के लोगों को उसी तरह संघर्ष करके आगे बढ़ने की बात कही..

पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में शेखपुरा पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद सहनी ने उपस्थित हजारों लोगों के हाथ में गंगाजल देकर समाज के लिए संघर्ष करने का संकल्प दिलाया.

ये भी पढ़ें- VIP Shapath : हाथ में गंगा जल लेकर मुकेश सहनी ने दिलाई शपथ.. कार्यकर्ता बोले- 'नहीं बेचेंगे अपना वोट'

शेखपुरा पहुंचा सहनी की यात्रा: सहनी की संकल्प यात्रा सोमवार को शेखपुरा के टेढिया पहाड़ से शुरू हुई. उनके साथ बड़ी संख्या में लोग उनकी यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उपस्थित लोगों ने उनके स्वागत में फूल बरसाए और इस दौरान पार्टी के समर्थन में नारे लगाए.

बड़ी संख्या में लोगों ने किया स्वागत: सहनी ने निषादों के आरक्षण का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि जब अन्य राज्यों में निषादों को आरक्षण मिल सकता है तो बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में क्यों नहीं. सहनी की यह यात्रा टेढ़िया पहाड़ से फरफर मोड़, घाटकुसुंभा, बरारी बीघा होते हुए चेवाडा चौक पहुंची.

समाज के लोगों को दिलाया संकल्प: यात्रा के दौरान सभी स्थानों पर लोगों ने पूर्व मंत्री का स्वागत किया और आने वाली पीढ़ी को आगे बढ़ाने, समाज के लोगों और अपनी पार्टी के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया. सहनी ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि अगर निषाद समाज के लोग अपनी ताकत को पहचान लें तो पटना क्या, दिल्ली पर कब्जा किया जा सकता है.

लोग अपनी ताकत को पहचानें- सहनी: वीआईपी चीफ ने कहा कि आज समाज के लोगों ने जब अपने लोगों के लिए संघर्ष किया तो समाज आगे बढ़ गया. उन्होंने लालू प्रसाद का उदाहरण देते हुए कहा कि समाज के लोगों का जब उन्हें साथ मिला तो उन्होंने 15 साल तक राज्य पर शासन किया और उनके समाज के लोग भी आगे बढ़ गए. मुकेश सहनी ने कहा कि आज जरूरत है कि हम भी अपनी ताकत को पहचानें.

"जिस प्रकार पिछले विधानसभा में पश्चिम बंगाल में खेला हुआ. वैसे ही अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो देश में भी वही खेला हो सकता है. एक रोटी कम खाइए, लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाइए."- मुकेश सहनी, वीआईपी चीफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.