ETV Bharat / state

पुल निर्माण में देरी पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, सरकार पर लगाया सौतेला व्यवहार करने का आरोप

author img

By

Published : Feb 21, 2021, 3:38 PM IST

मसौढ़ी-पालीगंज मार्ग पर देवरिया के समीप पुनपुन नदी पर बन रहे पुल के निर्माण में देरी का मुद्दा अब तुल पकड़ता नजर आ रहा है. ग्रामीणों ने आज निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए विभाग के खिलाफ घंटों विरोध प्रदर्शन किया.

पटना
पटना

पटना: मसौढ़ी-पालीगंज मार्ग पर देवरिया के समीप पुनपुन नदी पर बन रहे पुल के निर्माण में देरी का मुद्दा अब तुल पकड़ता नजर आ रहा है. विभागीय उदासीनता के कारण अब ग्रामीण सड़क पर ऊतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पिछड़ा क्षेत्र से सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें: नीतीश के मंत्री रामसूरत राय का दावा- 'मुजफ्फरपुर में शराब पीने से ही गई 5 लोगों की जान'

दो साल बीत गए, निर्माण कार्य अब भी अधूरा
दरअसल, पुनपुन नदी पर देवरिया पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद उसके बगल मे एक नया पुल का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन दो साल बीतने के बावजूद पुल निर्माण कछुए गति से चल रहा है. वहीं, पुल के नहीं होने से पालीगंज और मसौढ़ी के बीच संपर्क टूट चुका है. जिससे लोगों को आवागमन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि सरकार जानबूझ कर मामले लापरवाही बरत रही है. पिछड़ा क्षेत्र होने का खामियाजा भुगतना पड़ रह रहा है.

वहीं, आज ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में गति लाने के लिए घंटो सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री से जल्ज से जल्द पुल निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.