पटनाः देश भर में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. विपक्ष के कई नेता सड़कों पर उतर कर प्रतिरोध कर रहे हैं. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर सीमांचल से यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. जिस पर बीजेपी ने तंज कसते हुए यात्रा को तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया है.
केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी सीएए को लेकर जन जागरण अभियान चला रही है. वहीं, विपक्षी पार्टियां बिल में खामियां गिनाते हुए इसका विरोध कर रही है. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आरजेडी की तरफ से बिहार में यात्रा करने वाले हैं. इसकी शुरुआत वो सीमांचल से करने वाले हैं. जिस पर श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने हमला करते हुए कहा कि विपक्षी दल देशभर में सिर्फ तुष्टीकरण की सियासत करते हैं.
सीमांचल से यात्रा की शुरुआत पर सवाल
तेजस्वी यादव की यात्रा पर बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने कहा कि वो अल्पसंख्यक के आगे बहुसंख्यक को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. विजय सिन्हा ने आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की नकारात्मक सोच ही कारण है कि वो सीमांचल क्षेत्र से यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. बीजेपी नेता ने यात्रा पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की यात्रा उनका दुर्भाग्य है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर अच्छी सोच के साथ समाज के उत्थान के लिए लोगों को बताने निकलेंगे तो अच्छी बात है.
ये भी पढ़ेंः JDU विधायक बोले- नीतीश कुमार ही होंगे CM फेस, BJP अध्यक्ष भी दे चुके हैं सहमति
वहीं, नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि वो अल्पसंख्यक समाज को अपना वोट बैंक बनाने के चक्कर में हैं. वहीं, तेजस्वी पर यात्रा कर समाज का माहौल खराब करने का आरोप लगाया. बता दें कि आरजेडी सीएए के खिलाफ 21 दिसंबर को बिहार बंद कर चुकी है. वहीं, 5 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय पर मुख्यमंत्री और पीएम का पुतला भी दहन किया था. जबकि 11 जनवरी को जिला मुख्यालय में आरजेडी के नेता धरना देंगे. उसके बाद तेजस्वी यादव 16 जनवरी से यात्रा पर निकलेंगे. बता दें कि इससे पहले भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश सरकार के खिलाफ बिहार में कई यात्रा कर चुके हैं.