ETV Bharat / state

तेजस्वी की यात्रा पर भड़की BJP, विजय सिन्हा बोले- तुष्टिकरण की राजनीति करती है RJD

author img

By

Published : Jan 10, 2020, 11:35 AM IST

तेजस्वी यादव की यात्रा पर बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने कहा कि वो अल्पसंख्यक के आगे बहुसंख्यक को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. विजय सिन्हा ने आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की नकारात्मक सोच ही कारण है कि वो सीमांचल क्षेत्र से यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं.

patna
श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा

पटनाः देश भर में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. विपक्ष के कई नेता सड़कों पर उतर कर प्रतिरोध कर रहे हैं. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर सीमांचल से यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. जिस पर बीजेपी ने तंज कसते हुए यात्रा को तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया है.

केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी सीएए को लेकर जन जागरण अभियान चला रही है. वहीं, विपक्षी पार्टियां बिल में खामियां गिनाते हुए इसका विरोध कर रही है. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आरजेडी की तरफ से बिहार में यात्रा करने वाले हैं. इसकी शुरुआत वो सीमांचल से करने वाले हैं. जिस पर श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने हमला करते हुए कहा कि विपक्षी दल देशभर में सिर्फ तुष्टीकरण की सियासत करते हैं.

patna
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

सीमांचल से यात्रा की शुरुआत पर सवाल
तेजस्वी यादव की यात्रा पर बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने कहा कि वो अल्पसंख्यक के आगे बहुसंख्यक को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. विजय सिन्हा ने आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की नकारात्मक सोच ही कारण है कि वो सीमांचल क्षेत्र से यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. बीजेपी नेता ने यात्रा पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की यात्रा उनका दुर्भाग्य है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर अच्छी सोच के साथ समाज के उत्थान के लिए लोगों को बताने निकलेंगे तो अच्छी बात है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः JDU विधायक बोले- नीतीश कुमार ही होंगे CM फेस, BJP अध्यक्ष भी दे चुके हैं सहमति

वहीं, नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि वो अल्पसंख्यक समाज को अपना वोट बैंक बनाने के चक्कर में हैं. वहीं, तेजस्वी पर यात्रा कर समाज का माहौल खराब करने का आरोप लगाया. बता दें कि आरजेडी सीएए के खिलाफ 21 दिसंबर को बिहार बंद कर चुकी है. वहीं, 5 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय पर मुख्यमंत्री और पीएम का पुतला भी दहन किया था. जबकि 11 जनवरी को जिला मुख्यालय में आरजेडी के नेता धरना देंगे. उसके बाद तेजस्वी यादव 16 जनवरी से यात्रा पर निकलेंगे. बता दें कि इससे पहले भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश सरकार के खिलाफ बिहार में कई यात्रा कर चुके हैं.

Intro:16 जनवरी से तेजस्वी यादव का सीमांचल में प्रतिरोध सभा, सी ए ए, एनआरसी और एनपीआर जैसे मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की करें कोशिश तो वहीं बीजेपी ने तेजस्वी यादव के इस यात्रा को बताया देश में विपक्ष कर रहा है तुष्टीकरण की राजनीति--


Body:पटना--- केंद्र सरकार में जब से सी ए ए कानून बनाया है और एनपीआर को लेकर आगे बढ़ रहा है उसको लेकर देशभर में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है आम लोगों के साथ राजनीतिक दल भी सड़क पर आ गए हैं सरकार इस बिल को बताने के लिए लोगों के बीच जन जागरण अभियान चला रही है तो वहीं विपक्षी दल इस बिल में जो खामियां है उसको उजागर करने के लिए लोगों के बीच जा रही हैं इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आरजेडी के तरफ से 21 दिसंबर को भारत बंद का आवाहन किया था और नेता सड़क पर भी आए थे उसके बाद 5 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय पर मुख्यमंत्री और पीएम का पुतला दहन भी किया था 11 जनवरी को जिला मुख्यालय में आरजेडी के नेता धरना देंगे उसके बाद तेजस्वी यादव 16 जनवरी से इस बिल को लेकर यात्रा पर निकल रहे हैं इस यात्रा का नाम उन्होंने दिया है प्रतिरोध सभा तेजस्वी यादव की यह सभा सीमांचल के क्षेत्रों से होने वाली है लेकिन तेजस्वी यादव के इस यात्रा पर बीजेपी ने हमला किया है श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने हमला करते हुए कहा है कि विपक्षी दल देशभर में सिर्फ तुष्टीकरण की करते हैं राजनीति--

तेजस्वी की यात्रा पर बीजेपी का हमला

तेजस्वी यादव की यात्रा पर बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव अल्पसंख्यक के आगे बहुसंख्यक को नीचा दिखाने की कर रहे हैं कोशिश, जिस तरह से तेजस्वी यादव नकारात्मक सोच रखते हैं इसलिए वह सीमांचल के क्षेत्रों से यात्रा शुरू कर रहे हैं वह तुष्टिकरण की राजनीति के लिए इस तरह की यात्रा कर रहे हैं यदि तेजस्वी यादव इस तरह की यात्रा करते हैं तो उनका दुर्भाग्य लिख आएगा यदि उनके पास अच्छी सोच है समाज के उत्थान के लिए लोगों को बताने के लिए निकले वह अच्छी बात है लेकिन यह लोग अल्पसंख्यक समाज को लेकर अपना वोट बैंक बनाने के लिए समाज का माहौल खराब करने के लिए इस तरह की यात्रा कर रहे हैं।

बाइट-- विजय सिन्हा श्रम मंत्री बिहार


Conclusion: बहरहाल हम आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने जो बिल बनाया है उसको लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है और इसको लेकर विपक्षी दल लगातार जनता के बीच में जा रहे हैं तेजस्वी यादव 16 जनवरी से प्रतिरोध सभा को लेकर यात्रा करने वाले हैं। इससे पहले भी तेजस्वी यादव बिहार में कई सभा कर चुके हैं लेकिन इस बिल के विरोध में उनकी यह पहली सभा होगी, तेजस्वी यादव इस यात्रा को पूरे बिहार में भ्रमण करते हैं या फिर यूं ही बीच में ही छोड़ देते हैं।

ईटीवी भारत के लिए पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.