ETV Bharat / state

पटना में कार्यपालक अभियंता हरेकृष्ण प्रसाद के ठिकानों पर छापेमारी, 50 लाख कैश बरामद

author img

By

Published : Mar 16, 2022, 12:38 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 9:08 PM IST

आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी विभाग बख्तियारपुर के कार्यपालक अभियंता हरेकृष्ण प्रसाद (Executive Engineer HareKrishna Prasad) के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. उनके पटना के गोला रोड स्थित आवास पर छापेमारी की जा रही है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई
आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई

पटना: राजधानी पटना में आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी विभाग की बख्तियारपुर के कार्यपालक अभियंता हरेकृष्ण प्रसाद के ठिकानों पर छापेमारी (Vigilance Raid In Patna) चल रही है. कार्यपालक अभियंता हरेकृष्ण प्रसाद के पटना गोला रोड स्थित अपार्टमेंट में छापेमारी की जा रही है. निगरानी विभाग को सूचना मिली थी कि बख्तियारपुर में हाल में पदस्थापित अभियंता हरेकृष्ण प्रसाद के पास आय से काफी अधिक संपत्ति है. जिसे लेकर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- आय से अधिक संपत्ति मामले में बाजपट्टी BDO संजीत कुमार के कई ठिकानों पर छापा, EOU की बड़ी कार्रवाई

पटना में स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी: बता दें कि निगरानी विभाग स्पेशल विजिलेंस यूनिट और आर्थिक अपराध इकाई की ओर से लगातार बिहार सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में निगरानी विभाग जांच में पाया कि कार्यपालक अभियंता हरेकृष्ण प्रसाद ने अपनी संपत्ति से काफी अधिक आय से के धन अर्जित किए हुए हैं. जिसके बाद निगरानी विभाग ने सत्यापन करवाया. सत्यापन के क्रम में आरोप सही पाया गया. जिसके बाद विशेष टीम गठित कर इनके ठिकानों और कार्यालय में रेड की जा रही है.

देखें वीडियो



छापेमारी में लगभग 50 लाख कैश बरामद: निगरानी विभाग के विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिवान से आज ही बख्तियारपुर योगदान देने पहुंचे थे. तभी उनके आवास पर रेड शुरू की गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार अब तक लगभग 40 से ₹5000000 कैश बरामद हुआ है. हालांकि, पैसे और ज्वेलरी का आंकलन और गिनती की जा रही है. फिलहाल उनके आवास पर छापेमारी जारी है.

सिवान स्थित कार्यालय और घर पर छापेमारी: निगरानी की टीम ने आय से अधिक संपत्ती के मामले में पटना और सिवान के गोपालगंज मोड़ स्थित घर और कार्यालय पर एक साथ छापेमारी की है. निगरानी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक में जमा 30 लाख रुपये, एसबीआई में लाइफ इन्शुरेन्स में 18 लाख, एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक स्कूटी मिला है. 11 बजे तक 40 लाख रुपये पटना से मिलने की सूचना है.

ये भी पढ़ें- EOU ने भ्रष्ट पदाधिकारियों के ठिकानों पर मारे छापे, आय से अधिक संपत्ति का मिला साक्ष्य

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Mar 16, 2022, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.