ETV Bharat / state

VIDEO: पटना में पशु चोरी का वीडियो वायरल, पुलिस की दबिश तेज

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 12:50 PM IST

बिहार के पटना जिले से मवेशी की चोरी करने का वीडियो सोशल (Cattle Thief video goes viral in Patna) मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रुपसपुर थाने के निवासी अनारस राय के मवेशी की चोरी का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. पढ़ें पूरी खबर....

रुपसपुर में पशु चोर
रुपसपुर में पशु चोर

पटना: राजधानी पटना में एक मवेशी की चोरी (Cattle theft in Patna) हुई है. जिले के रुपसपुर थाना क्षेत्र से चोरों ने अभियन्ता नगर निवासी अनारस राय के गौशाला से एक मवेशी की चोरी कर ली. चोरी करते हुए चोरों का पूरा वाकया आसपास में सीसीटीवी में कैद हो गया. इस मवेशी के चोरी की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच सीसीटीवी खंगालने में लगी है. मवेशी मालिक ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें: PMCH में फायरिंग, CCTV के आधार पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी

पटना से मवेशी की चोरी: बता दें, दानापुर में पशुओं की चोरी की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस चोरी के समय घर में पूरा परिवार जिस मकान में सो रहे थे. वहीं से पशु की चोरी की गयी. वहीं इस बात की भनक किसी भी व्यक्ति को नहीं लगी. इस संबंध में अभियन्ता नगर निवासी पशुपालक अनारस राय ने स्थानीय थाना में दो नामजद मामला दर्ज कराया है. अनारस राय ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि बीते रात पशु को अपने गौशाला में बांध कर सोने चले गए थे. जब सुबह जागकर गौशाला में पशुओं को निकालने गए तो वहां से पशु गायब था. जब आस पास खोजबीन किया और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला तो दो पशु चोर को पशुओं की चोरी करते हुए तस्वीर पाया गया.

ये भी पढ़ें - पटना के व्यवसायी से बेउर जेल में बंद अपराधी ने मांगी रंगदारी, एक आरोपी गिरफ्तार

बिना नंबरप्लेट के पिकअप से मवेशी को ले गये चोर: चोरों ने मवेशी की चोरी करने के बाद बिना नम्बर प्लेट के पिकअप से मवेशियों को सवार कर ले गये. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों चोरों को पीड़ित अनारस राय ने खुद पकड़कर पुलिस के हवाले किया. पीड़ित अनारस राय के द्वारा पकड़े गये युवक अनिल और सुजीत है, जो गंगा घाट किनारे दियारे के रहने वाले है. उन्होंने पुलिसपर आरोप लगाया कि पुलिस ने दोनों चोर को छोड़ दिया. वहीं, रुपसपुर थानाध्यक्ष रामानुज राम ने बताया कि इस वीडियो के आधार पर पशु पालक ने दो लोगों को पकड़ कर थाने के हवाले किया था लेकिन सीसीटीवी के वीडियो से इन लोगों के पहचान मिलान नहीं होने की वजह से दोनों युवकों को छोड़ दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की शिनाख्त की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.