बिहार विधानसभा चुनाव में 51 सीटों पर लड़ेंगे वैश्य समाज के नेता

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 6:28 PM IST

Vaishya Samaj leaders to contest 51 seats in Bihar assembly elections

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वैश्य समाज के लोगों ने चुनावी मैदान में उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. इस बार वैश्य महापंचायत के नेता 51 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं, वैश्य समाज के नेताओं ने कहा कि हमारे समाज को हर पार्टी के नेताओं ने अनदेखा किया है. लेकिन इस बार हम लोग चुप नहीं बैठेंगे.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए तारीखों का एलान हो गया है. इस चुनाव में राज्य के सभी वर्गों के लोग अपनी-अपनी दावेदारी पेश करेंगे. इसी कड़ी में वैश्य समाज के लोगों ने भी चुनावी मैदान में उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. इस बार वैश्य महापंचायत के नेता 51 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

विधानसभा चुनाव लड़ने के बार में वैश्य समाज के लोगों का कहना है कि जब वोट हमारा और नेता दूसरे लोग बनते हैं. इस बार हम अपने समाज के लोगों को नेता बनाएंगे और उसे विधानसभा भेजेंगे. राजनीतिक पार्टियां हमारे समाज पर ध्यान नहीं देती है. इस बार हमारा समाज आर या पार की स्थिति में है.

Vaishya Samaj leaders to contest 51 seats in Bihar assembly elections
चुनाव को लेकर वैश्य समाज की बैठक

वैश्य समाज के नेता खुद ही लड़ेंगे चुनाव
वैश्य महापंचायत के प्रदेश संयोजक कमल नोपानी ने कहा कि बिहार में वैश्य समाज के सभी राजनीतिक गतिविधियों में अपनी अहम भूमिका रहती है. व्यावसायिक गतिविधि के अलावा सामाजिक, आध्यात्मिक, बाढ़, सूखा और कोरोना जैसे महामारी में भी व्यवसाय संघ काफी बढ़ चढ़कर लोगों की सेवा किया था. वहीं, समुचित प्रतिनिधित्व या भागीदारी रहने के बाद भी व्यवसायी समाज को कहीं जगह नहीं दिया जा रहा है. इसलिए हम ने इस बार निर्णय लिया है कि खुद ही चुनाव लड़ेंगे.

पेश है रिपोर्ट

वैश्य समाज को किया जाता है अनदेखा
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष प्रो. डॉ. जगरनाथ प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हमारे समाज को हर पार्टी के नेताओं ने अनदेखा किया है. लेकिन इस बार हम लोग चुप नहीं बैठेंगे और पूरे बिहार में अपने उम्मीदवार उतारेंगे.

Vaishya Samaj leaders to contest 51 seats in Bihar assembly elections
वैश्य समाज के नेताओं ने किया चुनाव लड़ने का एलान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.