ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी को लेकर एक्शन में नगर विकास मंत्री, बोले- सभी नालों को किया जाएगा विकसित

author img

By

Published : Mar 13, 2020, 5:31 PM IST

नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने बताया कि सरकार की पहली प्राथमिकता शहर को स्मार्ट बनाना है. पूरे एरिया के नाला पर काम के लिए सरकार डीपीआर बना रही है और सभी नालों को विकसित किया जाएगा.

patna
patna

पटनाः राजधानी पटना के कुछ एरिया को विकसित करने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने चयनित किया है, ताकि उस जगह को स्मार्ट बनाया जा सके. स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने गांधी मैदान से पटना जंक्शन, इनकम टैक्स चौराहा के एरिया को विकसित करने के लिए चयनित किया था. इस एरिया में जितने भी नाले हैं, उस पर सड़क बनाने की प्रक्रिया भी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से किया जा रहा था. लेकिन सरकार की तरफ से क्लीयरेंस नहीं मिलने के चलते इन दोनों नाला का काम अधर में लटका हुआ है.

सरकार ने दिया स्मार्ट सिटी लिमिटेड को अप्रूवल
इनकम टैक्स चौराहा के पास मंदिरी नाले को स्मार्ट करने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इस नाले का भी चयन किया था और फरवरी 2019 में इस नाले के ऊपर सड़क बनाने के लिए सरकार ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड को अप्रूवल भी दे दी थी. स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने काम पूरा करने के लिए डीपीआर बनाकर टेंडर भी कर दिया था. इस नाले पर सड़क बनाने का काम भी शुरू हो गया था. लेकिन सरकार ने ऐन वक्त में इस नाले पर बनने वाली सड़क का काम रोक दिया. जिसकी वजह किसी को पता नहीं. मई 2020 में इस एरिया को डेवलप करना था. फिलहाल अब वह दिख नहीं रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सभी नालों को किया जाएगा विकसित
मंदिरी और बाकरगंज नाले के ऊपर बनने वाली सड़क के अड़चन को लेकर जब हमने विभाग के अधिकारियों से बात करने की कोशिश कि तो कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं. तब हमने नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा सवाल से किया तो उन्होंने बताया कि सरकार की पहली प्राथमिकता शहर को स्मार्ट बनाना है. पहले इन दोनों नाले पर अतिक्रमण था. सरकार सबसे पहले इन नालों को अतिक्रमण मुक्त करा रही है. पहले नाला को बढ़िया बनाया जाएगा. इसलिए स्मार्ट सिटी के तहत हर नाला को देखा जा रहा है. स्मार्ट सिटी के तहत कुछ एबी डी एरिया में ही काम होगा. लेकिन पूरे एरिया के नाला पर काम के लिए सरकार डीपीआर बना रही है और सभी नालों को विकसित किया जाएगा.

स्मार्ट सिटी लिमिटेड का गठन
हम आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने देशभर के 117 शहर को स्मार्ट करने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड का गठन किया था और देश भर के शहरों का चयन किया था कि इन शहर को सरकार स्मार्ट बनाएगी. जिसमें पटना स्मार्ट सिटी के रूप में भी चयनित किया गया है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत पटना के कुछ एरिया को डेवलप करना है. जिस एरिया को विकसित करना है. उसका स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से चयन भी किया गया है. उस पर काम भी चल रहा है. लेकिन स्मार्ट सिटी के तहत पटना के दो बड़े नाला पर काम करना था. लेकिन सरकार के तरफ से क्लीयरेंस नहीं मिलने के चलते इन दोनों नाला का काम अधर में लटका हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.