ETV Bharat / state

Bihar Vidhan Sabha Session 2023: BJP बोली- 'शहादत का अपमान नहीं सहेंगे', विधानसभा में हंगामा.. तेजस्वी ने दी सफाई

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 2:06 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 11:01 PM IST

Uproar in bihar assembly बिहार के वैशाली में गलवान शहीद के पिता की गिरफ्तारी (insult of galwan martyr in vaishali) पर सदन में खूब बवाल हुआ. बीजेपी सदस्यों ने वेल में आकर रिपोर्टिंग टेबल को उठाकर पटका, कुर्सियां फेंकी. बीजेपी ने सदन के अंदर और बाहर ये ऐलान कर दिया कि अगर मामले की जांच नहीं हुई और इसी तरह शहीदों का अपमान होता रहा तो सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे. पढ़ें पूरी खबर

शहीद के पिता की गिरफ्तारी पर विधानसभा में हंगामा
शहीद के पिता की गिरफ्तारी पर विधानसभा में हंगामा

देखें रिपोर्ट.

पटना: बिहार विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ. विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने गलवान शहीद के पिता की गिरफ्तारी का मुद्दा (Galwan Valley martyr father arrested) उठाया. इस दौरान बीजेपी विधायक वेल में पहुंचे और रिपोर्टिंग पर चढ़कर हंगामा करने लगे. हालांकि हंगामा बढ़ता देख स्पीकर को मार्शल बुलाना पड़ा. जिसके बाद विपक्षी सदस्यों ने सदन का बहिष्कार किया.

ये भी पढ़ें: Vaishali news: गलवान घाटी में शहीद के पिता को पुलिस कैसे गिरफ्तार कर ले गयी, देखिये VIDEO

विधानसभा में गलवान शहीद के अपमान पर बवाल : इससे पहले सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी के भी जमकर नोंकझोंक हुई. विजय चौधरी ने कहा विजय सिन्हा से कहा कि सदन का अपमान हो रहा है. चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि आप अपने विधायकों को अपने स्थान पर बुलाएं और अपनी बात रखें.

गलवान शहीत के पिता की गिरफ्तारी पर बोले तेजस्वी : इस दौरान गलवान शहीद के पिता की गिरफ्तारी के मुद्दे पर सदन में हंगाा हो रहा. बीजेपी ने सदन में मौजूद बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से जवाब मांगा. जिसपर तेजस्वी ने सदन में कहा कि गलवान शहीद के परिजनों ने जिस जमीन पर प्रतिमा बनाने का प्रस्ताव दिया गया वो किसी और की निजी जमीन है. इसी मामले में गिरफ्तारी हुई है. लेकिन हम भरोसा दिलाते है कि शहीद का अपमान नहीं होगा. उप मुख्यमंत्री ने बीजेपी को सो कॉल्ड देशभक्त कहा.

''जवान की शहादत के दौरान मैं वैशाली गया था. परिवार से भी मिला ता. उस वक्त मैं नेता प्रपिपक्ष था. उस दौरान हमारी पार्टी की ओर से कहा गया था कि शहीद की प्रतिमा को हम बनवाएंगे. लेकिन परिवार ने इस पर आपत्ति जताई थी. परिवार ने खुद प्रतिमा बनाने की बात कही थी.'' - तेजस्वी यादव , उप मुख्यमंत्री

सेना के जवानों का मनोबल गिराने की कोशिश- BJP : तेजस्वी के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा देश के लिए कुर्बानी देने वाले सेना के जवानों का मनोबल गिराने की कोशिश हो रही है, इसे हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. सदन के अंदर भी सरकार पूरी बात सुनती नहीं है. शहीद स्मारक सरकारी जमीन पर नहीं बनेगा तो क्या प्राइवेट जमीन पर बनेगा.

''अपराधियों और आतंकियों को संरक्षण देने वाले सरकार में बैठे लोग हैं. पूरे मामले में जो भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई हो और उच्च स्तरीय जांच हो बीजेपी की टीम पूरे मामले में परिजनों से मुलाकात भी करेगा. यदि सेना के अपमान मामले में सदन में उनकी बात नहीं सुनी गई तो सड़क पर उतरेंगे.'' - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

क्या है गलवान शहीद का मामला : दरअसल, सोमवार की रात बिहार के वैशाली जिला के जंदाहा में गलवान घाटी में शहीद जवान जय किशोर सिंह (vaishali galwan martyred jaikishore singh) के पिता को पुलिस गिरफ्तार करके थाने ले गई. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि परिवार ने सरकारी जमीन पर स्मारक बनाया. जिस पर गांव के ही दलित लोगों ने शहीद के पिता पर एससी एसटी एक्त के तहत मामला दर्ज कराया है. वहीं परिवार का कहना है कि सरकारी अधिकारियों की मौजूदगी में यह स्मारक बनाया गया था.

''वैशाली के जंदाहा थाने में केस दर्ज हुआ था. जांच के बाद पाया गया कि हरीनाथ राम की जमीन पर स्मारक बनाया गया. आसपास की जमीन का भी अतिक्रमण किया गया. यह सरकारी जमीन है. पास की जमीन है वो निजी जमीन है. ऐसे में रास्ते को अवरूद्ध करने का मामला है, जिस पर केस किया गया है.'' - पूनम केसरी, एसडीपीओ, महुआ

शहीद के पिता की गिरफ्तारी की जांच के लिए टीम गठित : इस बीच आपको बता दें कि गलवान घाटी की घटना में जान गंवाने वाले सैनिक के पिता की गिरफ्तारी मामले को बिहार के पुलिस महानिदेशक द्वारा गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए गए हैं. इस मामले में यदि कोई पुलिस पदाधिकारी या फिर कर्मी दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

Last Updated :Mar 1, 2023, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.