ETV Bharat / state

बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'बिहार में जातीय जनगणना का बीजेपी ने कभी नहीं किया विरोध'

author img

By

Published : May 27, 2022, 8:06 AM IST

उपेन्द्र कुशवाहा ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी के स्टैंड का खुले दिल से स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने कभी भी जातीय जनगणना का विरोध नहीं किया. अगर किया होता तो विधान मंडल में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित ना हुआ होता. पढ़ें पूरी खबर-

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा

पटना: बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census In Bihar) को लेकर बीजेपी ने भी सर्वदलीय बैठक में भाग लेने की सहमति दे दी है. जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वो पहले से मानते रहे हैं कि बीजेपी ने कभी भी जातीय जनगणना (BJP to support caste census in Bihar) को लेकर विरोध नहीं किया. अगर विरोध किया होता तो विधान मंडल से सर्वसम्मति ये प्रस्ताव पास नहीं हुआ होता. उस वक्त बीजेपी भी उसमें साथ थी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री से मुलाकात किया तो शिष्टमंडल में बीजेपी के भी नेता शामिल थे. जब भी मौका लगा है बीजेपी ने साथ दिया है.

ये भी पढ़ें- बिहार: जातीय जनगणना को लेकर एक जून को होगी सर्वदलीय बैठक

'यह जरूर है कि सर्वदलीय बैठक में थोड़ा विलंब हुआ है. केंद्र सरकार यदि जातीय जनगणना करती तो उसका लाभ पूरे देश को मिलता बिहार सरकार करेगी तो बिहार को लाभ जरूर होगा. अगर ये जनगणना पूरे देश के स्तर से होती तो पूरे देश को फायदा मिलता. हमारे हाथ में बिहार है हम वहां के लिए जाति जनगणना पर बात करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाया है'- उपेन्द्र कुशवाहा, संसदीय बोर्ड अध्यक्ष, जदयू

बीजेपी ने किया जातीय जनगणना का सपोर्ट: गौरतलब है कि जातीय जनगणना के मसले पर बीजेपी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एजेंडे का समर्थन (BJP to support caste census in Bihar) करने का फैसला कर लिया है. बिहार में जातीय जनगणना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बीजेपी ने जातीय जनगणना के मसले पर नीतीश कुमार से उन्हें समर्थन देने का वादा किया है और इसी वादे अनुसार बीजेपी नीतीश कुमार द्वारा इस मुद्दे पर एक जुलाई को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल भी होगी.

1 जून को होगी सर्वदलीय बैठक, बीजेपी भी लेगी हिस्सा: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बीजेपी भी उसमे भाग लेगी. बिहार के मंत्री और नीतीश कुमार के बेहद करीबी विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को मीडिया से बताया कि बिहार में जाति आधारित जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक एक जून को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पटना में होगी. 1 जून को चार बजे मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद कक्ष में यह बैठक निर्धारित की गयी है.

वहीं, लालू प्रसाद यादव के बिहार पहुंचने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पहले भी उपचुनाव के दौरान लालू जी के आने पर कई तरह की बातें कही गई पहाड़ टूट जाएगा लेकिन क्या हुआ कुछ नहीं हुआ? बिहार उनका घर है आते जाते रहते हैं. यह अलग विषय है कि केस मुकदमा और स्वास्थ्य कारणों से उन्हें बिहार से बाहर रहना पड़ता है. लेकिन, बिहार तो उनका घर है इसलिए आते जाते रहते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.