ETV Bharat / state

Bihar Politics: शहीद जगदेव जयंती के बहाने शक्ति प्रदर्शन का खेल, उपेंद्र कुशवाहा और JDU में ठनी

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 8:37 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा और जदयू का शक्ति प्रदर्शन
उपेंद्र कुशवाहा और जदयू का शक्ति प्रदर्शन

शहीद जगदेव की जयंती के बहाने कुशवाहा वोट बैंक (Kushwaha Vote Bank ) पर दावेदारी लंबे समय से की जाती रही है. उपेंद्र कुशवाहा महात्मा फुले समता परिषद की तरफ से इस बार पटना और पूरे बिहार में 2 फरवरी को कार्यक्रम करने जा रहे हैं. उनकी पार्टी जदयू की तरफ से भी पूरे बिहार में 2 फरवरी को ही कार्यक्रम हो रहा है. पटना कार्यालय में भी कार्यक्रम होगा और दोनों की तरफ से कुशवाहा वोट बैंक को लेकर एक तरह से शक्ति का प्रदर्शन किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

उपेंद्र कुशवाहा और जदयू का शक्ति प्रदर्शन

पटनाः बिहार में महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि के बहाने लंबे समय से सियासत होती रही है कोई भी दल अछूता नहीं है. शहीद जगदेव की जयंती जेडीयू (JDU separately orgnaise Jagdev Jayanti) भी कर रही है. वहीं अन्य दल भी इसका आयोजन कर रहे हैं, लेकिन जदयू के अंदर ही इस पर घमासान मचा है. दो खेमा साफ दिख रहा है. नाराज चल रहे उपेंद्र कुशवाहा कुशवाहा समाज पर अपनी दावेदारी कर रहे हैं, तो वहीं जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी पार्टी की ओर से कार्यक्रम कर रहे हैं. पार्टी के नेता उमेश कुशवाहा के कार्यक्रम में ही शामिल होंगे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शहीद जगदेव की जयंती के बहाने पार्टी में कुशवाहा समाज किनके तरफ है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: कुशवाहा की 'हिस्सेदारी' को BJP ने ठहराया जायज, RJD बोली- किसी के इशारे पर हो रहा काम

जगदेव जयंती के बहाने कुशवाहा समाज को साधने की कोशिशः जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि जब जदयू आयोजन कर रहा है, तो हम लोग लगातार कहते रहे हैं कि सामाजिक संस्था की तरफ से इसके आयोजन की कोई जरूरत नहीं है. पार्टी नहीं करती तब उपेंद्र कुशवाहा इसका आयोजन कर सकते थे. वहीं उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि जब महाराणा प्रताप की जयंती किसी संस्था के माध्यम से हो सकती है तो शहीद जगदेव की जयंती महात्मा फुले समता परिषद की तरफ से क्यों नहीं. फुले समता परिषद के अध्यक्ष सुभाष कुशवाहा का कहना है कि कुशवाहा समाज अपना नेता उपेंद्र कुशवाहा को ही मांनते हैं और जदयू को लग रहा है जयंती मना कर कुशवाहा को अपने तरफ कर लेगी तो यह होने वाला नहीं है.


जगदेव जयंती माने से कुशवाहा समाज जदयू के साथ होने वाला नहीं:महात्मा फुले समता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष और उपेंद्र कुशवाहा गुट से जुड़े सुभाष कुशवाहा का कहना है कि महात्मा फुले समता परिषद की ओर से सभी जिले में शहीद जगदेव की जयंती मनाने जा रहे हैं. जदयू की तरफ से भी प्रखंड स्तर पर जयंती मनाने का फैसला हुआ है. यह अच्छी बात है. इनलोगों को लगता है कि कुशवाहा समाज उपेंद्र कुशवाहा के हाथ में चला जाएगा और इसलिए अमर शहीद जगदेव बाबू की जयंती जदयू इस बार सक्रिय रूप से करने जा रहे हैं पहले नहीं करते थे.जयंती करने से कुशवाहा समाज इन के साथ होने वाला नहीं है क्योंकि कुशवाहा समाज के लोग अपना नेता उपेंद्र कुशवाहा को ही मानते हैं.

" इनलोगों को लगता है कि कुशवाहा समाज उपेंद्र कुशवाहा के हाथ में चला जाएगा और इसलिए अमर शहीद जगदेव बाबू की जयंती जदयू इस बार सक्रिय रूप से करने जा रहे हैं पहले नहीं करते थे.जयंती करने से कुशवाहा समाज इन के साथ होने वाला नहीं है क्योंकि कुशवाहा समाज के लोग अपना नेता उपेंद्र कुशवाहा को ही मानते हैं"- सुभाष कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, महात्मा फुले समता परिषद

जदयू पूरे प्रदेश में मना रही है जगदेव जयंतीः जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि कौन क्या कर रहा है. उससे हमको मतलब नहीं है. हमारी पार्टी हर साल शहीद जगदेव की जयंती मनाती है. पूरे बिहार में सभी प्रखंड मुख्यालय में आयोजन किया गया है. पटना में प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजन किया गया है. हमारे पार्टी के जितने बड़े नेता हैं. सभी इसमें भाग लेंगे. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी कहा था कि जब पार्टी मना रही हैं तो फिर सामाजिक संगठन के माध्यम से मनाने का क्या मतलब है. जब पार्टी मना रही है तो सब उसी में शिरकत करें.

उपेंद्र कुशवाहा को दे देना चाहिए इस्तीफाः उपेंद्र कुशवाहा की तरफ से क्या शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा? इस पर उमेश कुशवाहा का कहना है अब उनके बारे में कुछ विशेष कहने की जरूरत नहीं है. जब हमारे नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष पर बोल रहे हैं तो फिर कुछ बचा नहीं. उनको थोड़ी सी भी राजनीतिक नैतिकता होगी तो त्यागपत्र दे देना चाहिए. उनको हमारे नेता ने विरोधी दल नेता बनाया राज्यसभा भेजा विधान परिषद में भेजा संसदीय बोर्ड का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया अब क्या मंशा है यह तो उजागर करें.

"कौन क्या कर रहा है. उससे हमको मतलब नहीं है. हमारी पार्टी हर साल शहीद जगदेव की जयंती मनाती है. पूरे बिहार में सभी प्रखंड मुख्यालय में आयोजन किया गया है. पटना में प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजन किया गया है. हमारे पार्टी के जितने बड़े नेता हैं. सभी इसमें भाग लेंगे. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी कहा था कि जब पार्टी मना रही हैं तो फिर सामाजिक संगठन के माध्यम से मनाने का क्या मतलब है. जब पार्टी मना रही है तो सब उसी में शिरकत करें"- उमेश कुशवाहा , प्रदेश अध्यक्ष जदयू


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.