ETV Bharat / state

BPSC Teacher Result: यूपी BJP प्रवक्ता की बेटी बिहार में बनी टीचर, RJD का तंज- नीतीश-तेजस्वी की 'कृपा' से हुआ संभव

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 25, 2023, 4:01 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 4:17 PM IST

जो भारतीय जनता पार्टी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर है, उसी पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता की बेटी परीक्षा में उतीर्ण (UP BJP Leader Daughter Becomes Teacher In Bihar) हुई है. खुद बीजेपी नेता ने एक्स हैंडल पर इस बारे में जानकारी साझा की है. अब इस पर आरजेडी ने भी तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की 'कृपा' से यह संभव हो पाया है.

यूपी बीजेपी के प्रवक्ता की बेटी बिहार में टीचर बनी
यूपी बीजेपी के प्रवक्ता की बेटी बिहार में टीचर बनी

  • जगत जननी भगवती माँ वैष्णो देवी कि कृपा से मेरी छोटी बेटी शिखा सिंह का चयन बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा विद्यालय अध्यापक के पद पर हुआ है ।देवी स्वरूपा को शत शत नमन । pic.twitter.com/skL3FQZatp

    — S N Singh (@snsinghbjp) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: यूपी बीजेपी के प्रवक्ता की बेटी बिहार में टीचर बनी है. प्रवक्ता एसएन सिंह ने अपने एक्स (ट्विवर) हैंडल पर इस बारे में पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने अपनी बेटी शिखा सिंह के पास होने की खुशी साझा की है. उन्होंने बताया कि मेरी छोटी बेटी शिखा सिंह का चयन बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा विद्यालय अध्यापक के पद पर हुआ है. उनके इस पोस्ट पर जहां उनके समर्थक और जानने वाले बधाई दे रहे हैं, वहीं आरजेडी ने इसको लेकर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav : 'मंदिर-मस्जिद, बुलडोजर से नौकरी नहीं मिलती'.. यूपी CM योगी आदित्यनाथ पर भड़के तेजस्वी

तेजस्वी की कृपा से बीजेपी नेता की बेटी टीचर बनी: यूपी बीजेपी के प्रवक्ता एसएन सिंह के पोस्ट सामने आने के साथ ही राष्ट्रीय जनता दल और उनके नेता भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हो गए हैं. पार्टी नेताओं ने तंज कसते हुए कहा कि दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की कृपा से यूपी के बीजेपी नेता की बेटी भी बिहार में टीचर बन गई है.

क्या लिखा आरजेडी ने?: राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से जो पोस्ट साझा हुआ है उसमें लिखा है, 'हे! यूपी BJP के प्रवक्ता, आपकी बेटी का बिहार में निष्पक्ष चयन समतामूलक राजनीति व समावेशी विकास की पर्याय न्यायप्रिय समाजवादी सरकार के रहनुमा श्री नीतीश कुमार एवं नौकरी-रोजगार के मुद्दे को राष्ट्रीय विमर्श बनाने वाले लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की उच्च सोच व कृपा से हुआ है.'

  • हे! यूपी BJP के प्रवक्ता, आपकी बेटी का बिहार में निष्पक्ष चयन समतामूलक राजनीति व समावेशी विकास की पर्याय न्यायप्रिय समाजवादी सरकार के रहनुमा श्री नीतीश कुमार एवं नौकरी-रोजगार के मुद्दे को राष्ट्रीय विमर्श बनाने वाले लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की उच्च सोच व कृपा से हुआ है https://t.co/zoMReZVyCR

    — Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कौन हैं एसएन सिंह: जिस बीजेपी नेता एसएन सिंह की बेटी बिहार में टीचर बनी हैं, वह उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता हैं. वह पत्रकार भी रह चुके हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले एसएन सिंह अक्सर अपने पोस्ट के जरिये कांग्रेस, सपा, आरजेडी और जेडीयू जैसी विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर हमलावर रहते हैं. बिहार में अभी महागठबंधन की सरकार है. ऐसे में जब उनकी बेटी का चयन शिक्षक के तौर पर हुआ है तो इंडिया गठबंधन के नेताओं और समर्थकों को उनको ट्रोल करने का मौका मिल गया है.

बिहार में 122324 शिक्षक अभ्यर्थी उतीर्ण घोषित: हाल में ही जारी शिक्षक भर्ती परीक्षा में 122324 अभ्यर्थी पास घोषित किए गए हैं. बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. 170461 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी. इनमें प्रारंभिक के लिए 72419 अभ्यर्थी पास हुए, जबकि माध्यमिक के लिए 26204 कैंडिडेट पास घोषित हुए. वहीं उच्च माध्यमिक के लिए 23701 अभ्यर्थी उतीर्ण हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics : '1 लाख नियुक्ति पत्र बांटना ऊंट के मुंह में जीरा'.. BJP ने कसा तंज

ये भी पढ़ें: BPSC Result 2023: '1.22 लाख शिक्षक अभ्यर्थियों को बधाई़'.. तेजस्वी यादव बोले- 'इतिहास में कभी भी 60 दिनों के अंदर..'

ये भी पढ़ें: BPSC Teacher Result: शिक्षक बहाली में 122324 अभ्यर्थी उत्तीर्ण, बोले आयोग के अध्यक्ष- सफलता 93 फीसदी

Last Updated : Oct 25, 2023, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.