ETV Bharat / state

Unlock Bihar: बिहार में 16 जून से शुरू होगा अनलॉक-2, रियायत के साथ सख्ती भी बरतेगी सरकार

author img

By

Published : Jun 13, 2021, 11:11 PM IST

पटना
पटना

बिहार में अनलॉक-2 (Unlock-2) की तैयारी अब शुरू हो रही है. मुख्यमंत्री पटना के कई इलाकों में भ्रमण करने और जिलों के डीएम से फीडबैक लेने के बाद जिस प्रकार के संकेत दिए थे, उससे साफ लग रहा है कि सरकार अभी बहुत ज्यादा ढील देने के मूड में नहीं है. देखिए ये रिपोर्ट.

पटना: बिहार में लॉकडाउन (Lockdown in Bihar) खत्म होने के बाद अनलॉक-1 (Unlock-1) में नाइट कर्फ्यू अभी चल रहा है. शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहता है. सीएम नीतीश कुमार ने 2 दिनों तक राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों का जायजा लिया है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि 1 दिन और शहर में घूमेंगे. उनका कंकड़बाग और पटना सिटी जाने का कार्यक्रम भी था, लेकिन मौसम खराब रहने के कारण कार्यक्रम रद्द हो गया.

ये भी पढ़ें- Unlock Bihar: अनलॉक के बाद बेपरवाह हुए लोग, गाइडलाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां

कुछ और रियायत देने की तैयारी
मुख्यमंत्री ने लोगों के मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन सही ढंग से नहीं करने पर नाराजगी भी जताई थी और अपील करते हुए कहा था कि सभी लोग मास्क पहनें. ऐसे में 16 जून से अनलॉक-2 शुरू होगा और सरकार कुछ रियायत और देने की तैयारी कर रही है.

'जुलाई से खुल सकते हैं शैक्षणिक संस्थान'
इधर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने ट्वीट कर कहा है कि अगर कोरोना से हालात ऐसे ही सुधरते रहे तो जुलाई से शैक्षणिक संस्थान अपनी क्लास फिर से शुरू कर सकते हैं. हालांकि, उन्हें कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा. वहीं, अभी 5 बजे तक अल्टरनेट-डे दुकानों को खुलने की छूट है, सिर्फ आवश्यक चीजों की दुकानें ही प्रतिदिन खुल रही हैं.

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का ट्वीट
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का ट्वीट

अनलॉक-2 में मिल सकती है कुछ राहत

  • दुकानों को खोलने का समय कुछ और बढ़ाया जा सकता है.
  • लंबे समय से बंद धार्मिक स्थलों को कड़े प्रतिबंध के साथ खोला जा सकता है.
  • सुबह और शाम पार्क को भी खोलने पर भी सरकार फैसला ले सकती है.

16 जून से शुरू होगा अनलॉक-2
मुख्यमंत्री, मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक में फीडबैक लेने के बाद क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में अनलॉक-2 को लेकर फैसला लेंगे. 15 जून तक अनलॉक-1 लागू है, ऐसे में 16 जून से अनलॉक-2 शुरू होगा और इस बार सूत्र बता रहे हैं कि ये 15 दिनों का होगा.

बिहार में 5 मई से लगा था लॉकडाउन
बता दें कि बिहार में 5 मई से लॉकडाउन लगाया गया था जो कि 8 जून तक रहा. लॉकडाउन के कारण कोरोना संक्रमण की दर नियंत्रण में आ गई है. अब संक्रमण दर आधा प्रतिशत से भी कम रह गई है. राज्य के आधे से अधिक जिलों में अब 10 से भी कम संक्रमित प्रतिदिन मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार: गांव से मुंबई-दिल्ली-पंजाब लौट रहे प्रवासी मजदूर, इन ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग लिस्ट

छूट के साथ सख्ती भी बरतेगी सरकार
9 जून से अनलॉक-1 लागू है. अनलॉक में कई तरह की छूट लोगों को दी गई है. लेकिन, मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि थर्ड वेव से बचाव के लिए एहतियात बरतना जरूरी है. वहीं, दूसरी तरफ विकास कार्य गति पकड़े इसका भी ध्यान रखना होगा. ऐसे में तय है कि अनलॉक-2 में छूट के साथ सख्ती भी सरकार बरतेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.