ETV Bharat / state

इसे बनाने वाले इंजीनियर को 100 तोपों की सलामी.. जरा देखिए तो किस तरह पटना में बनी है 'समोसा बिल्डिंग'

author img

By

Published : Aug 19, 2023, 6:01 AM IST

पटना के मसौढ़ी में तीन मंजिला इमारत चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग कन्फ्यूजन में हैं कि ये बिल्डिंग मीनार है, टावर है, या फिर बंगला है? इसकी समोसे जैसी आकृति हर किसी को बरबस ही खींच ला रही है. सिविल इंजीनियरिंग का हैरतअंगेज कारनामा देखकर अब हर कोई पूछ रहा है कि 'किसने बनाया ये..?'

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना : जगह की कमी हो तो ऐसी इमारत बनाना आसान नहीं है. वैसे ये बिल्डिंग किसी अजूबे से कम नहीं लगेगी. ये एंटीलिया टावर तो नहीं है लेकिन लोकल इंजीनियरों इसे उसी शक्ल में ढालने की कोशिश जरूर किया है. किसी भी कोने से ये बिल्डिंग एक समान नहीं दिखाई देगी. आगे से देखने पर ऐसा लगेगा कि जैसे जगह की कमी नहीं होगी. लेकिन बिल्डिंग को पीछे से देखेंगे तो किसी मीनार की तरह दिखाई देगी. जो भी इस बिल्डिंग को बनाया है लोग इसकी कलाकारी की दाद देते नहीं थक रहे हैं. लोग उसके बारे में पूछ रहे हैं कि आखिर इतनी कम जगह में 'समोसा बिल्डिंग' कैसे तैयार हो गई? वो भी तीन मंजिला!

बिल्डिंग के सामने का हिस्सा
अनोखी बिल्डिंग के सामने का हिस्सा

ये भी पढ़ें- Rohtas News: दो पटरियों के बीच फंसी जिंदगी, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा.. जानें पूरा मामला

देखी है ऐसी बिल्डिंग ? : इसकी बनावट देखकर बड़े बड़े शहरों के सिविल इंजीनियर भी हैरान हैं. एक ही पिलर पर पूरे तीन मंजिला मकान टाइट कर दिया. हर किसी को ये तस्वीर आश्चर्य में डाल रही है. 'समोसा बिल्डिंग' पटना के मसौढ़ी में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बिल्डिंग के हर फ्लोर पर तीन कमरा, एक डाइनिंग रूम, किचन और शौचालय है. अंदर से इसकी बनावट का अंदाजा भी लगाना मुश्किल है. पूरे मकान का अनुमान एक तरफ से देखकर नहीं लगाया जा सकता.

अनोखी बिल्डिंग के पीछे का हिस्सा
अनोखी बिल्डिंग के पीछे का हिस्सा

समोसा बिल्डिंग की खासियत ये है कि इसका पूरा आकार किसी समोसे जैसा है. पीछे से देखने पर ये मीनार जैसी दिखेगी. साइड से एंटीलिया टावर लगेगा और फ्रंट से किसी बंगले के जैसा खूबसूरत दिखेगा. पिछले इस्से को एक ही पिलर पर तैयार किया गया है. मसौढ़ी में पेट्रोल पंप के पास बने तीन मंजिली इमारत को देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां पहुंच रहे हैं. हर कोई इसकी बनावट को देखकर वाह वाह कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.