सवाल पूछते ही झल्लाए RCP सिंह, कहा- ज्यादा काबिल मत बनिए

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 10:07 PM IST

आरसीपी सिंह

केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह के बोल और चेहरे के हाव-भाव दोनों की चाल अलग सी दिख रही है. चेहरे में उनके मुस्कान है, लेकिन बातों में झल्लाहट है. पटना पहुंचते ही उन्होंने पत्रकार के सवाल के जवाब में कह दिया, 'ज्यादा काबिल मत बनिए'.

पटनाः केंद्रीय मंत्री राम चन्द्र प्रसाद सिंह (RCP Singh) आज पटना पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उनके चेहरे पर तो हंसी थी. लेकिन वे झल्लाए से लग रहे थे. तभी तो पत्रकार के सवाल पर उन्होंने झल्लाते हुए कह दिया, 'अरे सुन तो लो यार, ज्यादा काबिल मत बनिए'. वाकया उस वक्त का है, जब वे एनडीए (NDA) में एकजुटता की परिभाषा दे रहे थे. तभी एक सवाल पर वे भड़क गए. बता दें कि वे जदयू की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पटना पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें- नहीं...नहीं मंत्री जी, मुंगेर में नहीं, जमुई में है मंजोष गांव

'परसों जदयू की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक है. इसीलिए पटना आए हैं. एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. कभी-कभी किसी मुद्दे पर अलग-अलग राय जरूर होते हैं. लेकिन केंद्र में भी हम एकजुट होकर सरकार चला रहे हैं और बिहार में भी हम लोग सरकार चला रहे हैं. कोई भी किसी भी तरह की बात बोले, लेकिन एक बात ध्यान रखना चाहिए कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. मजबूत स्थिति में केंद्र और राज्य में सरकार चला रही है. इसमें किसी भी तरह की दुविधा नहीं है.' -आरसीपी सिंह, केंद्रीय इस्पात मंत्री

देखें वीडियो

उनसे जब सवाल किया गया कि भाजपा के नेता ही कहते हैं कि जदयू में 3 केंद्र बना हुआ है. तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. जदयू के हमारे सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार हैं और जदयू में एक ही नेता है, वह नीतीश कुमार हैं. उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड का मतलब आप लोग अच्छे तरीका से जान लीजिए, जनता दल यूनाइटेड है और इसका मतलब भी साफ है. पार्टी पूरी तरह से एकजुट है. कहीं भी पार्टी में किसी भी तरह का मतभेद नहीं है.

यह भी पढ़ें- चिराग के 'घर' में घुसकर बोले RCP सिंह- 'जो बुझ गया, उसे क्या घेरना'

यह भी पढ़ें- जातीय जनगणना : आरसीपी ने नीतीश को कठघरे में कर दिया खड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.