ETV Bharat / state

'उपचुनाव में लालू के प्रचार करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, RJD को जमीनी हकीकत पता चल जाएगी'

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 6:35 PM IST

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने कहा कि आरजेडी (RJD) एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जिसके डायरेक्टर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) हैं. अब अगर वो बिहार आ रहे हैं तो उपचुनाव (By-elections) में प्रचार भी करेंगे, लेकिन इससे एनडीए (NDA) को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

Union Minister Giriraj Singh
Union Minister Giriraj Singh

पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) में प्रचार करने की खबर से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भले ही खुश हों, लेकिन एनडीए (NDA) के नेताओं को नहीं लगता कि उनके आने से कोई फर्क पड़ेगा. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि जब नतीजे आएंगे तो सबको अपनी जमीनी हकीकत पता चल जाएगी.

ये भी पढ़ें: तेजप्रताप ने पकड़ी 'अलग राह', तारापुर और कुशेश्वरस्थान में RJD की बढ़ सकती हैं मुश्किलें!

पटना के बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए गिरिराज सिंह ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि आरजेडी तो उनकी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और वो उसके निदेशक हैं. अगर वह चुनाव प्रचार में नहीं आएंगे तो कौन आएगा.

गिरिराज सिंह का बयान

गिरिराज ने कहा कि बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. अगर लालू यादव चुनाव प्रचार में आ रहे हैं तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है, लेकिन परिणाम क्या होगा वह आप लोग भी देखिएगा. बिहार में एनडीए ही इस बार चुनाव जीतेगा.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी पर बरसे मदन मोहन झा, बोले- 'हवाई नेताओं का छक्का छुड़ा देंगे'

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) भी चुनाव प्रचार करने के लिए आएंगे तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव प्रचार करने का अधिकार है, लेकिन जनता के हाथ में है कि किसे जीत मिलेगी और किसे हार. उन्होंने कहा कि अभी जो हालात हैं, उनमें एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित है.

महागठबंधन पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि महागठबंधन तो स्वार्थ का गठबंधन है और स्वार्थ के अनुसार लोग समय से अपनी आदत को बदल लेते हैं, जो बिहार में दिख रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने भी उम्मीदवार दे दिया और आरजेडी ने भी उम्मीदवार दे दिया. इससे सब कुछ स्पष्ट हो गया है. जनता भी सब कुछ देख रही है.

वहीं, तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के मामले को लेकर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और कहा कि यह उनका घरेलू मामला है. इसका जवाब तो लालू यादव या फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ही बेहतर दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.