Ramcharitmanas controversy: 'सपा नेता स्वामी मौर्य का बैंड बज जाएगा', अश्विनी चौबे का पलटवार
Updated on: Jan 23, 2023, 9:02 PM IST

Ramcharitmanas controversy: 'सपा नेता स्वामी मौर्य का बैंड बज जाएगा', अश्विनी चौबे का पलटवार
Updated on: Jan 23, 2023, 9:02 PM IST
Bihar Politics बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश में सपा नेता का रामचरितमानस को लेकर बयान आया है. जिसके बाद रातनीति की गलियारे में घमासान मचा है. सपा नेता स्वामी मौर्य के बायन पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि स्वामी मौर्य का बैंड बज जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...
पटनाः सपा नेता स्वामी मौर्य का रामचरितमानस पर बयान (Statement on Ramcharitmanas) देने के बाद एक बार फिर घमासान मचा है. जिसपर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने स्वामी मौर्य पर पलटवार किया. कहा है कि सपा के नेता स्वामी मौर्य रामचरितमानस पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है, उनका खुद का बैंड बाजा बज जाएगा. सबसे पहले तो उन्हें अपने नाम से आगे का स्वामी सरनेम को हटा लेना चाहिए साथ ही रामचरितमानस को लेकर जिस तरह का बयान उन्होंने दिया है. निश्चित तौर पर समाज को उनका बहिष्कार करना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः Bihar Politics: किसे तोड़ने और जोड़ने की बात कर रहे हैं भक्त चरण दास, देखें VIDEO
"सपा नेता स्वामी मौर्य को अपना सरनेम हटा लेना चाहिए. रामचरितमानस पर प्रतिबंध लगाने की बात कहने वाले का खुद बैंड बज जाएगा. समाज को ऐसे नेता का बहिष्कार करना चाहिए. जिस तरह से उन्होंने बयान दिया है बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है."- अश्विनी चौबे,केंद्रीय मंत्री
जानबूझकर दिया जा रहा बयानः अश्विनी चौबे ने कहा कि जानबूझकर रामचरितमानस पर पूरे देश में विपक्षी पार्टियों द्वारा बयानबाजी करवाई जा रही है. यह एक समाज को तोड़ने की साजिश है. लेकिन जनता जान रही है कि किस तरह से धर्म पर सीधा प्रहार किया जा रहा है. जनता समझदार भी है. जनता ऐसे नेताओं का बहिष्कार भी कर रही है. खास करके उत्तर प्रदेश में सपा के नेता ने जो रामचरितमानस पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है. हम सीधे-सीधे उनसे कहना चाहते हैं कि जनता उनका ही बहिष्कार करेगी और उनका यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है.
स्वामी मौर्य को सरनेम हटा लेना चाहिएः केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि अगर वे आस्था नहीं होते तो फिर उनके नाम के आगे स्वामी क्यों लगा रहता. सबसे पहले उन्हें अपने नाम के आगे का स्वामी को हटा लेना चाहिए. इधर, उपेंद्र कुशवाहा के भारतीय जनता पार्टी में आने के पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी. कहा कि मुझे कुछ मालूम नहीं है. समय आएगा तो पता चलेगा. इस मामले में हम कुछ कहना नहीं चाहते हैं.
