ETV Bharat / state

Ramcharitmanas Spreads Hatred: 'अज्ञानी शिक्षा मंत्री..', चंद्रशेखर के बयान पर भड़के अश्विनी चौबे

author img

By

Published : Jan 12, 2023, 5:25 PM IST

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के हिंदू ग्रंथ रामचरित मानस पर दिए गए बयान पर राजनीतिक घमासान मचा है. भारतीय जनता पार्टी को बैठे-बैठाए राष्ट्रीय जनता पार्टी के विधायक और मंत्री चंद्रशेखर (Minister Chandrashekhar Controversial Statement) ने एक मुद्दा दे दिया है. जिसे बीजेपी भुनाने में लगी है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार के शिक्षा मंत्री पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि उनका रामचरितमानस पर दिया गया बयान कहीं से वाजिब नहीं है. पढे़ं पूरी खबर...

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार शिक्षा मंत्री पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार शिक्षा मंत्री पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की

पटना: रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान को लेकर बिहार में सियासत जारी है. इसी क्रम में पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Choubey) ने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर जमकर निशाना साधा. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्हेंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने जिस तरह का बयान रामचरित मानस पर दिया है. वो पूरी तरह से गलत है. इसका मतलब है, चंद्रशेखर अज्ञानी हैं और ऐसे अज्ञानी लोगों को शिक्षा मंत्री रहना उचित नहीं है.

ये भी पढे़ं- Ramcharitmanas Spreads Hatred:'नफरत फैलाने का काम करती है रामचरितमानस': सोशल मीडिया पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर भड़के लोग

'रामचरितमानस सनातन शास्वत है. और उसको लेकर जिस तरह की गंदी टिप्पणी मंत्री ने किया है, वो कहीं से भी उचित नहीं है. और उन्होंने ऐसा करके सनातन धर्म को लेकर बहुत कुछ कहने का काम किया है. वह कुछ भी कहें लेकिन इतना साफ है कि वो अज्ञानी हैं. और उन्हें रामचरितमानस के बारे में कुछ पता नहीं है. रामचरितमानस सिर्फ हिंदुत्व से नहीं जुड़ा हुआ है. बल्कि सनातन धर्म से जुड़ा हुआ है. और यह सनातन शास्वत है. इसको लेकर शिक्षा मंत्री ने जिस तरह की टिप्पणी की है, अब सिर्फ यही मांग करेंगे कि उन्हें उनके पद से बर्खास्त किया जाए.' - अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

बिहार के शिक्षा मंत्री ने दिया था विवादित बयान : गौरतलब है कि बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया था. रामचरितमानस' ग्रंथ को समाज में नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया था. उन्होंने कहा था कि यह ग्रंथ समाज में दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को पढ़ाई से रोकता है. उन्हें उनका हम दिलाने से रोकता है. मनुस्मृति ने समाज में नफरत का बीज बोया, फिर उसके बाद रामचरितमानस ने समाज में विषमता पैदा की. और आज के समय गुरू गोलवलकर की विचार समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

अब भी चंद्रेशखर अपने बयान पर हैं कायम: शिक्षा मंत्री (Education Minister Of Bihar Chandrashekhar) के बयान पर बवाल मचा है लेकिन वे अपने बयान पर कायम हैं. इतना ही नहीं उनहोंने ये भी कहा कि मैं जलने वाला आदमी हूं. जो जलेगा वो निखरेगा. साथ ही उन्होंने आचार्य परमहंस महाराज के जीभ काटने वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दे दो दस करोड़ कोई तो अमीर हो जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.