ETV Bharat / state

'पोस्टर लगाने में प्रोटोकॉल का पालन नहीं होगा तो लेंगे कड़ा एक्शन'

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 3:53 PM IST

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के स्वागत में जेडीयू कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर गायब रहने पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने कहा कि यदि नेता प्रोटोकॉल का पालन नहीं करेंगे तो कार्रवाई होगी. आरसीपी 16 अगस्त को पटना आ रहे हैं.

उमेश कुशवाहा
उमेश कुशवाहा

पटना: ऐसा लगता है कि इन दिनों जेडीयू (JDU) में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है और यह पोस्टर से भी दिखने लगा है. दरअसल अभी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) के स्वागत में राजधानी में बड़े पैमाने पर पोस्टर होर्डिंग लगाए गए थे और भव्य स्वागत किया गया. वहीं अब केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) के आगमन पर जो पोस्टर लगाए गए हैं, उसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

ये भी पढ़ें- RCP के पोस्टर से ललन सिंह और कुशवाहा गायब, JDU के अंदर सब ठीक है?

जेडीयू कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर में पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को जगह नहीं दी गई है. जिस पर विपक्ष भी सवाल खड़ा कर रहा है. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) खुद सामने आए हैं.

उमेश कुशवाहा से बातचीत

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा यदि प्रोटोकॉल का नेता पालन नहीं करेंगे तो कार्रवाई जरूर होगी. उन्होंने कहा कि हर किसी को पार्टी के प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. पोस्टर में किन नेता की तस्वीर लगनी चाहिए, इसका ख्याल तो उन्हें रखना ही होगा.

"प्रोटोकॉल का ख्याल रखा जाना चाहिए. अगर इसका ख्याल नहीं रखा गया है तो निश्चित तौर पर इस पर एक्शन लेंगे, कार्रवाई करेंगे. पोस्टर हटाने पर भी विचार करेंगे"- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

उमेश कुशवाहा का कहना है कि अभी आरसीपी सिंह के आने की औपचारिक रूप से मुझे जानकारी नहीं मिली है, लेकिन अगर वो आएंगे तो कार्यकर्ता निश्चित तौर पर उत्साह के साथ उनका स्वागत करेंगे.

ये भी पढ़ें- उपेन्द्र कुशवाहा से मुलाकात करने पहुंचे JDU अध्यक्ष ललन सिंह, बंद कमरे में हुई बात

आपको बताएं कि आरसीपी सिंह जब राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तो उस समय भी है कयास लगाये जा रहे थे कि उपेंद्र कुशवाहा के आने से वे नाराज हैं. अब ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पार्टी के अंदर एक खेमा नाराज है और यह पोस्टर में भी दिख रहा है.

अब जबकि खुद प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि जो भी प्रोटोकॉल का पालन नहीं करेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई होगी. ऐसे में देखना होगा कि पूर्व विधायक अभय कुशवाहा पर पार्टी आखिर क्या कुछ कार्रवाई करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.