ETV Bharat / state

उपेन्द्र कुशवाहा से मुलाकात करने पहुंचे JDU अध्यक्ष ललन सिंह, बंद कमरे में हुई बात

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 12:33 PM IST

उपेन्द्र कुशवाहा से मिले ललन सिंह
उपेन्द्र कुशवाहा से मिले ललन सिंह

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. पटना में उन्होंने जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा से मुलाकात की. पढ़ें दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई...

पटनाः जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह (Lalan Singh) लगातार सक्रिय हैं. शनिवार को ललन सिंह ने जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की.

इसे भी पढ़ें- Video: ललन सिंह ने ऐसा क्या बयान दे दिया, जिससे भाजपा गरमा गई

दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई है. सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. हालांकि, दोनों नेता इससे पहले भी मिल चुके हैं.

बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद ललन सिंह 6 अगस्त को पटना लौटे थे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया था. वहीं पटना आने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी शिष्टाचार मुलाकात की. फिर 7 अगस्त को रूठे भगवान सिंह कुशवाहा को उन्होंने पार्टी की सदस्यता दिलाई. अब उपेन्द्र कुशवाहा के साथ मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- ललन सिंह का दावा- 'अगर JDU कार्यकर्ता इसी तरह उत्साहित रहें तो हम हिमालय को भी गिरा देंगे'

हालांकि, पटना जदयू कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ललन सिंह ने उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर साफ कह दिया था कि वे दोनों तो सालों से एक साथ काम करते आ रहे हैं. दोनों के बीच कोई नाराजगी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.