ETV Bharat / state

शाम में पटना पहुंचेंगे केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, कोरोना जांच और टीकाकरण की करेंगे समीक्षा

author img

By

Published : Mar 25, 2021, 4:21 PM IST

केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे
केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे

केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे आज शाम पटना पहुंचेंगे, जानकारी के मुताबिक, कल मंत्री स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना जांच और टीकाकरण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे दो दिवसीय बिहार दौरे पर गुरुवार देर शाम पटना पहुंच रहे हैं. दो दिवसीय यात्रा के दौरान वे शुक्रवार को एम्स पटना में वरीय पदाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं सहित कोविड टीकाकरण प्रगति की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान पटना में वरीय पदाधिकारियों बैठक करेंगे.

वहीं दोपहर में राजकीय अतिथि गृह में प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग बिहार, निदेशक एम्स-पटना, निदेशक राजेन्द्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक एवं सीजीएचएस के निदेशक अतिरिक्त के साथ बातचीत करेंगे.

ये भी पढ़ें- अश्विनी चौबे ने AES को लेकर एडवाइजरी जारी करने और बैठक करने का दिया निर्देश

जानकारी के मुताबिक, अपर मुख्य सचिव (पथ निर्माण विभाग), बिहार महाप्रबंधक रेलवे, डीआरएम दानापुर, सीनियर डीसीएम दानापुर, मुख्य अभियंता (कंस्ट्रक्शन) के साथ बक्सर संसदीय क्षेत्र में विकास संबंधित योजनाओं एवं रेलवे ओवरब्रिज निर्माण से संबंधित बैठक करेंगे. शनिवार को संसदीय क्षेत्र बक्सर पहुंचेंगे व सदर अस्पताल में टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण करेंगे. इसके उपरांत बक्सर में आयोजित निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर का निरीक्षण करेंगे और लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.