ETV Bharat / state

ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री: घर में गोलियां चलीं और किसी को पता नहीं चला, कैसे?

author img

By

Published : Jun 11, 2019, 10:00 PM IST

Updated : Jun 11, 2019, 10:14 PM IST

प्रथम दृष्टया मामला अशोक सर्राफ ने पहले पत्नी और बच्चों को गोली मारकर खुद आत्महत्या की है ऐसा लग रहा है. पुलिस पूरे मामले की वैज्ञानिक तरीके से छानबीन कर रही है.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/bihar-nle/finalout/11-June-2019/3533692_thu.jpg

पटना: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार की सुबह एक जाने-माने कपड़ा व्यवसायी के घर से पुलिस ने तीन लोगों के शव बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार, व्यवसायी ने पहले बच्चों और पत्नी की हत्या की और इसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के किदवईपुरी निवासी अशोक सर्राफ (40) अपने परिजनों के साथ रहते थे. सोमवार की रात खाना खाकर सभी लोग सो गए थे. सुबह जब वे नहीं उठे तब आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. यहां आकर पुलिस ने एक कमरे से तीन लोगों के शव को बरामद किया.

Triple Murder Mistry in kidwaipuri Patna
मासूम बच्चे

आत्महत्या के कारणों की तलाश में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर पहुंचे पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला अशोक सर्राफ ने पहले पत्नी और बच्चों को गोली मारकर खुद आत्महत्या की है ऐसा लग रहा है. पुलिस पूरे मामले की वैज्ञानिक तरीके से छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3533692_thu.jpg
विदेश गए थे छुट्टियां मनाने

घर में गोलियों चलीं और किसी को पता नहीं चला
हालांकि, व्यापारी के घर से टीम ने एक-एक सबूत जुटाया है, जिससे घटना का खुलासा हो सके कि आखिर निशांत को सुसाइड करने की नौबत क्यों आई? लेकिन सवाल उठ रहे है कि आखिर घर में गोलियां चलीं और किसी को पता तक नहीं चला, ऐसा कैसे?

अभी तो यूरोप से छुट्टी बिताकर लौटा था सर्राफ परिवार
इतना ही नहीं सवाल इसलिए भी उठ रहे है कि क्योंकि परिवार के सदस्यों की माने तो सर्राफ परिवार चार दिन पहले ही गर्मी की छुट्टियां मना कर वापस लौटा था.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3533692_thu.jpg
छत विक्षत पड़े शव

तफ्तीश में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक मृतकों में सर्राफ के अलावा उनकी पत्नी अलका सर्राफ (37) और बच्ची अनन्या शामिल है. सर्राफ का एक पुत्र गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.

Intro:Body:

S


Conclusion:
Last Updated :Jun 11, 2019, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.