ETV Bharat / state

1962 में चीन के साथ युद्ध में शहीद हुए जवान को दिया गया श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Nov 19, 2019, 4:53 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 5:06 AM IST

राजधानी के कारगिल चौक पर एक्स आर्मी के जवान और बुद्धिजीवी वर्ग ने कैंडल जलाकर चीन के युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.

राजधानी


पटना: राजधानी में चीन के साथ 1962 में शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि दी गई. बता दें कि 1962 में जब पूरा भारत दिवाली मना रहा था, ठीक उसी दिन लेह लद्दाख के रेजांग्ला पोस्ट पर चार्ली 13 के जवान चीन सैनिक से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे.

शहीद स्थल बनाने की मांग
कारगिल चौक पर एक्स आर्मी के जवान और बुद्धिजीवी वर्ग ने कैंडल जलाकर चीन के युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद किया है, जिन्होंने चीनी सैनिकों से लोहा लेते हुए अपनी प्राण की आहुति दे दी थी. श्रद्धांजलि देने पहुंचे एक्स आर्मी के लोगों ने भारत सरकार और राज्य सरकार से मांग की है, कि इस युद्ध में शहीद हुए जवानों के नाम पर समाधि स्थल बनाया जाए.

शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

भारत ने दलाई लामा को दी थी शरण
बता दें कि भारत चीन युद्ध जो भारत चीन सीमा विवाद के रूप में भी जाना जाता है, विवादित हिमालय सीमा युद्ध के लिए एक मुख्य बहाना था. चीन ने 1959 में तिब्बती विद्रोह के बाद जब भारत ने दलाई लामा को शरण दी थी, तो भारत चीन सीमा पर हिंसक घटनाओं की एक श्रृंखला से शुरू हो गई थी.

आपके लिए रोचक: बांका: व‌र्ल्ड बैंक बुझाएगी ग्रामीणों की प्यास, 10 पंचायतों में बनेगा जल मीनार

सीमा पर डटे जवान
वहीं, चीन ने 20 अक्टूबर 1962 को लद्दाख में और मैकमोहन रेखा के पार एक साथ भारत पर हमले शुरू कर दिया था. साथ ही 20 नवंबर 1962 को चीन ने युद्ध विराम की घोषणा कर दी. इसी युद्ध विराम का सबसे मुख्य कारण कहीं ना कहीं सीमा पर डटे जवान ही रहे. जिन्होंने चीनी सैनिकों से लोहा लेते हुए चीन को युद्ध विराम के लिए मजबूर कर दिया और इन्हीं सैनिकों को याद करते हुए राजधानी पटना के कारगिल चौक पर एक्स आर्मी के जवानों ने और बुद्धिजीवी वर्ग ने कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Intro:सन 1962 को जब पूरा भारत दिवाली मना रहा था ठीक उसी दिन लेह लद्दाख के राजनग्ला पोस्ट पर चार्ली 13 के जवान चीन के सैनिकों के साथ खून की होली खेलते हुए उन्हें सीमा पर युद्ध विराम के लिए मजबूर कर रहे थे इस युद्ध में भारत के 120 जवानों ने चीन के 17 जवानों को धूल चटा दी थी और चीनियों से मुकाबला करते हुए कई भारतीय सैनिक राजनग्ला पोस्ट पर शहीद हुए थे और आज इन्हीं शहीदों को याद करते हुए राजधानी पटना के कारगिल चौक पर एक्स आर्मी के जवानों और बुद्धिजीवियों ने कैंडी जलाकर श्रद्धांजलि दी है


Body:हाथों में कैंडी ली है दर्जनों एक्स आर्मी के जवान और बुद्धिजीवी वर्ग ने पटना के कारगिल चौक पर कैंडल जलाकर उन जवानों को याद किया है जिन्होंने चीनी सैनिकों से लोहा लेते हुए अपनी प्राण की आहुति दे दी थी श्रद्धांजलि देने पहुंचे एक्स आर्मी के लोगों ने भारत सरकार और राज्य सरकार से मांग की है कि इस युद्ध में शहीद हुए जवानों के नाम पर समाधि बनाने की मांग की है...


Conclusion:आपको बताते चलें कि भारत चीन युद्ध जो भारत चीन सीमा विवाद के रूप में भी जाना जाता है विवादित हिमालय सीमा युद्ध के लिए एक मुख्य बहाना था चीन ने 1959 में तिब्बती विद्रोह के बाद जब भारत ने दलाई लामा को शरण दी थी तो भारत चीन सीमा पर हिंसक घटनाओं की एक श्रृंखला से शुरू हो गई थी वहीं चीन ने 20 अक्टूबर 1962 को लद्दाख में और मैकमोहन रेखा के पार एक साथ भारत पर हमले शुरू कर दिए और 20 नवंबर 1962 को चीन ने युद्ध विराम की घोषणा कर दी इसी युद्ध विराम का सबसे मुख्य कारण कहीं ना कहीं सीमा पर डटे जवान ही रहे जिन्होंने चीनी सैनिकों से लोहा लेते हुए चीन को युद्ध विराम के लिए मजबूर कर दिया और आज इन्हीं सैनिकों को याद करते हुए राजधानी पटना के कारगिल चौक पर एक्स आर्मी के जवानों ने और बुद्धिजीवी वर्ग ने कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है ।।
Last Updated :Nov 19, 2019, 5:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.