ETV Bharat / state

Bihar News: NIOS से प्रशिक्षित शिक्षक आज विधानसभा का करेंगे घेराव, प्रशिक्षित वेतनमान की मांग

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 11:57 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 8:24 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बिहार में NIOS से प्रशिक्षित शिक्षक आज विधानसभा का घेराव करेंगे. शिक्षकों की मांग है कि NIOS से प्रशिक्षित शिक्षक को प्रशिक्षित वेतनमान का लाभ दिया जाए. इसी मांग को लेकर गर्दनीबाग में 11 बजे से धरना दिया जाएगा. इसके बाद 3 बजे से विधानसभा का घेराव किया जाएगा.

पटनाः बिहार के पटना में 15 मार्च को एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है. एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षकों की मांग है कि उनके प्रशिक्षण पूरा करने की तिथि से प्रशिक्षित वेतनमान का लाभ दिया जाए. शिक्षक इन मांगों को लेकर पहले गर्दनीबाग धरना स्थल पर दिन में धरना देंगे और 3:00 बजे से विधानसभा का घेराव करने के लिए निकलेंगे.

यह भी पढ़ेंः Bihar Politics: नीतीश कुमार को बड़ा झटका, JDU के कई नेताओं ने थामा उपेंद्र कुशवाहा का दामन

प्रशिक्षित वेतनमान का लाभ मिलेः टीईटी शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने इसकी जानकारी दी. कहा कि केंद्र सरकार और एनसीटीई के मानकों के आधार पर सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को एनआईओएस के माध्यम से शैक्षिक सत्र 2017-19 में प्रशिक्षण कराया गया था. प्रशिक्षण मार्च 2019 में पूरा करा लिया गया, लेकिन रिजल्ट 22 मई 2019 को प्रकाशित की गई. इसी को आधार बनाकर पटना हाईकोर्ट के एक आदेश के आलोक में प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी पत्र के हवाले से विभिन्न जिलों में एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षकों का नवनियुक्त शिक्षकों के समान वेतन निर्धारित किया जा रहा है, जो पूरी तरह अन्याय पूर्ण है.

11 से होगा धरनाः उदय शंकर सिंह ने कहा कि उन लोगों की मांग है कि उनका प्रशिक्षण पूरा होने की तिथि 31 मार्च 2019 से ही उन लोगों को प्रशिक्षित वेतनमान का लाभ दिया जाए. इसी के विरुद्ध वह बुधवार को एक दिवसीय धरना सह विधानसभा घेराव कार्यक्रम रखा जाएगा. इस विरोध प्रदर्शन में सुबह 11:00 बजे से गर्दनीबाग धरना स्थल पर शिक्षक प्रदर्शन करेंगे. फिर दिन के 3:00 बजे से धरना स्थल से विधानसभा का घेराव करने के लिए कूच करेंगे.

"पटना में 11 बजे से धरना प्रदर्शन किया जाएगा, इसके बाद 3 बजे विधानसभा का घेराव किया जाएगा. प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतनमान का लाभ देने की मांग की जाएगी. इसके लिए राज्यभर के प्रशिक्षित शिक्षक शामिल होंगे. प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन नवनियुक्त शिक्षकों के समान देना अन्याय है." -उदय शंकर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष, टीईटी शिक्षक संघ

Last Updated :Mar 15, 2023, 8:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.