ETV Bharat / state

श्रावणी मेले में कावंरियों की सुविधा के लिए 11 जगहों पर होंगे टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 6:21 PM IST

कावंड़ियों के लिए बनेगा टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर
कावंड़ियों के लिए बनेगा टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला (World Famuos Shravani Fair) को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. इस बार बिहार पर्यटन विभाग श्रद्धालुओं के सुविधाओं का ख्याल रखते हुए 11 टूरिस्ट इंफॉरमेंशन सेंटर, चेंजिंग रूप, टेंट सिटी के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: राज्य के बिहार पर्यटन विभाग (Bihar Tourism Department) ने इस बार श्रावणी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष पहल की है. इस साल कांवरिया यात्रा की शुरूआत स्थल सुल्तानगंज से बिहार-झारखण्ड के सीमा तक कुल 11 टूरिस्ट इंफाॅरमेशन सेन्टर बनाये जाएंगे. ये सेंटर सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन, सुल्तानगंज बस स्टैंड, सुल्तानगंज घाट, घांडी बेलारी, कुमारसार, धौरी, सुईया, अबरखा, कटोरिया, इनरावरण एवं डुम्मा में बनाये जाएंगे. यह जानकारी पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Minister Narayan Prasad) ने दी.

यह भी पढ़ें: भागलपुर : श्रावणी मेला और संभावित बाढ़ को लेकर राजस्व मंत्री ने की बैठक

श्रावणी मेला को लेकर विशेष तैयारी: पर्यटन मंत्री ने बताया कि पर्यटन विभाग श्रावणी मेला 2022 (Shravani Mela 2022) के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं को कावंरिया पथ पर आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए विशेष तैयारी कर रही है. उन्होंने बताया कि इनफाॅरमेशन सेन्टर 24 घंटे पर्यटकों को सुविधा के लिए चालू रहेंगे. हर सेंटर पर दो कर्मी कार्यरत रहेंगे. ये कर्मी श्रद्धालुओं को मार्गीय सुविधा की जानकारी के अलावा आकस्मिक समस्या के हल के लिए त्वरित कार्रवाई करेंगे. इसके अलावा भी कावरियों के लिए अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें: भागलपुरः श्रावणी मेले की तैयारी शुरू, DM ने कहा- सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भरवाया जाएगा जल

सांस्कृितक कार्यक्रमों का होगा आयोजन: उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज घाट पर वस्त्र बदलने के लिए चेजिंग रूम, प्रकाश की व्यवस्था, शौचालय, स्नान गृह, पंखा एवं सफाई की व्यवस्था की जायेगी. सुल्तानगंज में तीन-चार की संख्या में बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी. जिस पर बिहार पर्यटन एवं भजन इत्यादि का अनवरत प्रसारण होता रहेगा. इसके साथ ही कावरिया परिपथ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन और साउण्ड एवं लाईट के माध्यम से धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जायेगी.

50 जगहों पर बनाए जाएंगे स्वागत द्वार: मंत्री ने बताया कि कावरिया परिपथ में कुल 50 जगहों पर स्वागत द्वार बनाये जाएंगे. परिपथ में 20 की संख्या में चलंत शौचालय की व्यवस्था की जायेगी. प्रत्येक शौचालय में 4 पुरूष एवं 4 महिलाओं के उपयोग की व्यवस्था होगी. कावरिया परिपथ में महत्वपूर्ण स्थानों पर माईक एनाउंसमेन्ट की व्यवस्था की जायेगी. जिसमें पहले से रिकाॅडेड मैसेज एवं लाइव एनाउंसमेन्ट की व्यवस्था होगी. अबरखा, बांका में कुल 500 श्रद्धालुओं के शयन के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया जाएगा.

टेंट सिटी में बिजली की व्यवस्था, पंखा, मोबाईल चार्जिंग की व्यवस्था, आईना, 50 शौचालय महिला एवं पुरूष अलग-अलग, स्नानगृह, पेय जल, सुरक्षा, कुड़ा-कचरा निस्तारण की व्यवस्था होगी. इस टेन्ट सिटी में एक प्रवेश द्वारा बनेगा. जहां सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जायेगी. 30 दिन के मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए साउण्ड एवं लाईट सुविधा के लिए स्टेज का निर्माण किया जायेगा. एक वीआईपी लाॅन्ज, 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.