ETV Bharat / state

भागलपुर : श्रावणी मेला और संभावित बाढ़ को लेकर राजस्व मंत्री ने की बैठक

author img

By

Published : May 16, 2022, 9:21 AM IST

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी (World Famous Shravani Fair In Bihar) को लेकर राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मंत्री ने अधिकारियों के साथ आगामी आने वाले दिनों में बाढ़ को लेकर संकट पर भी बातचीत की. बैठक में बाढ़ के खतरे से निपटने को लेकर विशेष रूप से बातचीत की गई. पढ़ें पूरी खबर

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में राजस्व मंत्री रामसूरत राय (Minister Ramsurat Rai In Bhagalpur) ने अधिकारियों के साथ बैठक की है. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी और संभावित बाढ़ के खतरे से निजात दिलाने को लेकर राजस्व मंत्री ने बैठक की है. इस बैठक में मंत्री ने सभी अधिकारियों को सम्भावित बाढ़ के खतरे से निपटने और विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए बैठक की. मंत्री ने बताया कि सरकार की तरफ से तैयारियों में कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए. यह बैठक जिले के प्रभारी मंत्री रामसूरत राय की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में की गई है.

यह भी पढ़ें: भागलपुरः श्रावणी मेले की तैयारी शुरू, DM ने कहा- सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भरवाया जाएगा जल

जिला प्रशासन ने दी जानकारी: बताते चलें कि मंत्री के बैठक के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से बाढ़ सम्भावित अंचलों व पंचायतों की पूरी जानकारी को मंत्री को दी गयी. साथ ही पिछले वर्ष बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के लिए किये गए कार्य को विस्तारपूर्वक बताया गया. मंत्री ने बैठक के दौरान अधिकारियों को सम्भावित खतरे से निपटने के लिए आज से ही तैयारियां शुरू करने के लिए कहा है. जिससे कम से कम जान माल का नुकसान हो सके.

मंत्री ने रिंग बांध की जानकारी ली: वहीं मंत्री ने बाढ़ को रोकने को लेकर जिले के नवगछिया से इस्माइलपुर तक बन रहे रिंग बांध की जानकारी ली. मंत्री ने सभी अधिकारियों को श्रावणी मेला प्रारंभ होने के 15 दिन पहले ही सभी तैयारियों को पूरी कर लेने का दिशा निर्देश दिया है. इस दौरान मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि हिंदू धर्म के आस्था का महापर्व श्रावणी मेला और संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए बैठक का आयोजन किया गया है. जिसमें अधिकारियों ने समय से पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर लेने का भरोसा दिलाया है.

यह भी पढ़ें: बांका में श्रावणी मेले की तैयारी शुरू, DM ने किया कांवरिया पथ का निरीक्षण

मौजूद रहे जनप्रतिनिधि और अधिकारी: मंत्री ने कहा कि 2 वर्ष बाद श्रावणी मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले को बेहतरीन तरीके से आयोजित किया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन और सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है. राज्य में संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए अभी से ही जिला प्रशासन के द्वारा ऊंचे स्थलों को चिन्हित करने, सरकारी नाव को दुरुस्त करने और बाढ़ पीड़ितों के पिछले बकाए की भुगतान करने की समीक्षा की गई. इस दौरान विधायक गोपाल मंडल, विधायक पवन यादव, विधायक ललन पासवान, विधायक ललित नारायण मंडल, एमएलसी विजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन (DM Subrat Kumar Sen) सीनियर एसपी बाबूराम (SSP Baburam) समेत जिले के सभी अधिकारी मौजूद थे.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.