ETV Bharat / state

बांका में श्रावणी मेले की तैयारी शुरू, DM ने किया कांवरिया पथ का निरीक्षण

author img

By

Published : Jun 14, 2020, 8:45 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 9:17 PM IST

श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर डीएम ने किया निरिक्षण
श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर डीएम ने किया निरिक्षण

बांका में डीएम और एसपी ने विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर धोरी से कटोरिया तक के कांवरिया पथ का निरीक्षण किया.

बांका: जिले में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर प्रशासनिक महकमे में चहल-पहल शुरू हो गयी है. शनिवार को एसडीएम और रविवार को खुद डीएम सुहर्ष भगत, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के साथ सभी विभाग के अधिकारियों ने बांका जिले की धोरी से कटोरिया तक के कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को कई तरह के दिशा निर्देश दिए गए. उन्होंने बताया कि मेला शुरू होने या नहीं होने की बात अलग है, लेकिन कांवरिया पथ को शुरू होने के आदेश मिलने से पहले ही चुस्त दुरुस्त करना हमारी जवाबदेही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

डीएम ने कांवरिया पथ का किया निरीक्षण
डीएम ने बेलहर और कटोरिया प्रखंड के सभी कांवरिया पथ पर सारी सुविधा जल्द सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. जगह-जगह रुककर कांवरिया पथ का निरीक्षण किया और सड़क पर बने गड्ढे और कांवरिया पथ के किनारे अतिक्रमण को मुख्य रूप से अपना निशाना बनाया. इस दौरान डीएम के साथ बेलहर और कटोरिया सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. जबकि रास्ते में आम लोगों ने डीएम के सामने पानी और बिजली की परेशानी भी बताई. कई जगह अतिक्रमण को हटाया गया है और जो बचे हैं, उन्हें हटाने का आदेश दिया गया. उन्होंने कांवरिया पथ कई जगह गड्ढे दूर करने की व्यवस्था, चापानल की व्यवस्था और अतिक्रमण को पूरी तरह हटाने का भी निर्देश दिया.

Banka
श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर डीएम ने किया निरिक्षण

दुकानदारों में जगी उम्मीद
डीएम ने कहा कि बांका जिले में कांवरिया पथ सबसे लंबा होने के कारण जल्द इसकी तैयारी नहीं हो सकती है. इसलिए हम लोगों को इसके लिए अभी से तैयारी करनी होगी. ऐसे देवघर मंदिर खुलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. इसलिए श्रावणी मेला पर अभी भी ग्रहण लगा हुआ है. पूरे कांवरिया पथ पर कहीं भी किसी प्रकार की तैयारी नहीं चल रही है और पूरा कांवरिया पथ सुनसान पड़ा हुआ है. प्रशासनिक अधिकारियों की लगातार पहल को देखते हुए कुछ दुकानदार में यह उम्मीद जग रही है कि अब इस साल भी कांवरिया पथ पर मेला लग सकता है.

Last Updated :Jun 18, 2020, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.