ETV Bharat / state

आज पटना में JDU का खुला अधिवेशन, CM नीतीश समेत तमाम नेता रहेंगे मौजूद, पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Dec 11, 2022, 11:07 AM IST

Updated : Dec 12, 2022, 9:35 AM IST

आज सवा 12 बजे से पटना में जेडीयू का खुला अधिवेशन (JDU Open Session) शुरू होगा. इस दौरान कुढ़नी उपचुनाव के नतीजे, 2024 लोकसभा चुनाव और राष्ट्रीय पार्टी की मुहिम को लेकर मंथन होगा.

Top Ten News of Bihar
Top Ten News of Bihar

1.आज पटना में JDU का खुला अधिवेशन, CM नीतीश समेत तमाम नेता रहेंगे मौजूद
आज सवा 12 बजे से पटना में जेडीयू का खुला अधिवेशन (JDU Open Session) शुरू होगा. इस दौरान कुढ़नी उपचुनाव के नतीजे, 2024 लोकसभा चुनाव और राष्ट्रीय पार्टी की मुहिम को लेकर मंथन होगा.

2.घना कोहरे के कारण ठंड बढ़ी, न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी के आसार
बिहार में घना कोहरा (Dense Fog in Bihar) छाने लगा है. जिस वजह से ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान मौसमी विश्लेषण से ज्ञात होता है कि अगले 2 से 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. इसके बाद राज्य की न्यूनतम तापमान में महत्वपूर्ण रूप से गिरावट देखने को मिलेगी.

3.पूर्वा एक्सप्रेस में भीषण डकैती की उड़ी अफवाह, यात्रियों में मची हड़कंप
कोलकाता से दिल्ली जाने वाले पूर्वा एक्सप्रेस के आरा स्टेशन से खुलने के बाद डकैती की सूचना मिली. जानकारी मिलते ही आरपीएफ ने चौकन्ना रहते हुए बक्सर स्टेशन पर दो लोगों को उताकर पूछताछ की, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. पढ़ें पूरी खबर.

4.पटना में लगाया गया वुड एग्जीबिशन, लकड़ी की नक्काशी बनी आकर्षण का केन्द्र
पटना में वुड एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है. इस खास एग्जीबिशन में 50 से ज्यादा काउंटर लगाए गए हैं. देश के विभिन्न राज्यों से व्यापारी अपने-अपने मशीन को लेकर के पहुंचे हैं. यह मशीन लकड़ी के तरह-तरह के डिजाइन,पेस्ट और फ्रेमिंग करने करता है. मशीन से आकर्षण तो बढ़ता है पर साथ ही कीमत भी बढ़ जाती है. इस तरह का कार्य करने के लिए कौशल और अनुभव की आवश्यकता होती है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

5.संजय यादव को मिली पटना RJD की जिम्मेवारी, कहा- गांव से लेकर शहर तक संगठन को करेंगे मजबूत
पटना में आरजेडी की कमान ई.संजय यादव (sanjay yadav became rjd district working president) को सौंप दी गई है. पिछले जिलाध्यक्ष देवमुनि यादव को अति पिछड़ा आयोग का सदस्य बनाया गया है. इस कारण यह सीट खाली हो गई थी. पढ़ें पूरी खबर...

6.कोसी के लाल देवांश बने नेशनल रेनाउंड शूटर, उत्तराखंड राइफल एसोशिएशन से कर रहे थे नेतृत्व
सहरसा के देवांश प्रिय का नेशनल राइफल शूटिंग के लिए चयन किया गया है. केरल के तिरुवनंतपुर में आयोजित नेशनल 50 मीटर थ्री पी और प्रोन साइड राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में उन्होंने क्वालीफाई कर लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

7.स्वास्थ्य विभाग के दावों की खुली पोल, हाजीपुर सदर अस्पताल में राष्ट्रपति से मिली एंबुलेंस का वसूला जा रहा भाड़ा
हाजीपुर सदर अस्पताल में राष्ट्रपति से मिली एंबुलेंस का भाड़ा वसूला जा रहा (Ambulance fare being charged) है. अस्पताल कैंपस में एंबुलेंस रेट कार्ड का पर्चा चस्पा किया गया है. हाजीपुर से पटना 15 सौ रुपये और लोकल हाजीपुर में 5 सौ रुपये भाड़ा के साथ 25 रुपए प्रति किलोमीटर भाड़ा का की बात लिखा है. अस्पताल अधीक्षक ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर.

8.गोपालगंज में UP के युवक पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर
गोपालगंज में आपसी विवाद में युवक पर चाकू से हमला (stabbing in mutual dispute in gopalganj) कर दिया गया. जिसमें युवक गंभीर रुप से घायल है. युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल युवक के बयान के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

9.'मिड डे मील' में मिला कीड़ा तो हेडमास्टर बोले- 'चावल का बड़ा दाना है, खा लो'
भागलपुर में सरकारी विद्यालय के मिड डे मील (Worm Found In Mid day Meal At Bhagalpur) में कीड़ा खिला दिया गया है. बच्चों ने जब इसके खिलाफ आवाज उठायी, तब हेडमास्टर ने कहा कि चावल का लंबा दाना है. पढ़ें पूरी खबर...

10.नवादा: हवलदार से असिस्टेंट कमांडेंट बनकर संजीव ने गांव का नाम किया रौशन, असम राइफल्स में हुई तैनाती
नवादा के संजीव असिस्टेंट कमांडेंट (Nawada Sanjeev become assistant commandant) बन गये हैं. उनके कमांडेंट बनने से गांव के लोग का खुश हैं. कमांडेंट बनने के बाद उनकी तैनाती असम राइफल्स में हुई है. पढ़ें पूरी खबर

Last Updated :Dec 12, 2022, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.