ETV Bharat / state

सीएम हाउस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया पहला अर्घ्य, पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Oct 30, 2022, 6:59 PM IST

Updated : Oct 30, 2022, 11:01 PM IST

छठ पूजा (Chhath Puja) का आज तीसरा दिन है. छठव्रती घाटों पर पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं. राजनेताओं के घर पर भी छठ पूजा मनाया जा रहा है. पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें...

Top Ten News Of Bihar
Top Ten News Of Bihar

1. सीएम हाउस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया पहला अर्घ्य
छठ पूजा (Chhath Puja) का आज तीसरा दिन है. छठव्रती घाटों पर पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं. राजनेताओं के घर पर भी छठ पूजा मनाया जा रहा है. इधर, राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी सीएम हाउस में सूर्यदेव का पहला अर्घ्य दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

2. Chhath Puja 2022: दीघा के मीनार घाट पर तेजस्वी ने डूबते सूर्य काे दिया अर्घ्य
छठ पूजा (Chhath Puja 2022) का आज तीसरा दिन है. छठव्रती घाटों पर पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं. राजनेताओं के घर पर भी छठ पूजा मनाया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav offered Arghya in Digha) ने भी सूर्यदेव का पहला अर्घ्य दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

3. पटना में व्रतियों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, कल दूसरे अर्घ्य के साथ होगा पर्व का समापन
बिहार समेत देश के कई हिस्सों में छठ महापर्व (Chhath Puja) धूमधाम से मनाया जा रहा है. चार दिनों तक चलने वाली इस छठ पूजा (Chhath Puja 2022 In Bihar) का आज तीसरा दिन है. आज अस्ताचलगामी सूर्य को 'पहला अर्घ्य' दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

4. Chhath Puja 2022: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए फल्गू नदी के घाटों पर उमड़ी भीड़
लोक आस्था के महापर्व छठ पर बिहार समेत उत्तर भारत और देश के कई हिस्सों में उत्साह का माहौल है. महापर्व छठ का आज रविवार काे तीसरा दिन है. अस्ताचलगामी सूर्य को 'पहला अर्घ्य' (First Arghya Of Chhath Puja) दिया जाएगा. छठ महापर्व (Chhath Puja 2022 In Bihar) में संध्याकालीन अर्घ्य की विशेष महत्ता है. इस मौके पर गया के फल्गु नदी किनारे लोगों की भीड़ उमड़ी. पढ़ें पूरी खबर..

5. सात समुंदर पार अमेरिका में भी छठ पूजा का धूम, छठव्रतियों ने साझा की तस्वीरें
अमेरिका में छठ पूजा धूमधाम (Chhath Puja In America) से किया जा रहा है. वहां रहने वाले बिहारी के बक्सर निवासियों ने छठ पूजा की कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इधर, केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने जिले वासियों को छठ पूजा की बधाई दी है. पढ़ें पूरी खबर..

6. सहरसा में छठ घाट में डूबने से बच्ची की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
छठ घाट साफ करने के दौरान एक 13 वर्षीय बच्ची की गहरी पानी में डूब जाने से मौत (Girl died due to drowning in Chhath Ghat) हो गई. घाट साफ करने के बाद नदी में नहाने जाने के दौरान अचानक पैर फिसल जाने से बच्ची गहरे पानी में चली गई. इससे उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

7. समस्तीपुरः नून नदी में छठ घाट बनाने के दौरान बड़ा हादसा, डूबने से दो युवक की मौत
जिले के हलई ओपी थानाक्षेत्र के वरुणा पुल के करीब नून नदी में डूबने से दो युवक की मौत (Death of young man making Chhath Ghat )हो गयी. युवक छठ के लिए घाट बनाने आया था. नहाने के दौरान हुआ यह हादसा. पढ़ें पूरी खबर..

8. तेजस्वी की मामी हैं गोपालगंज से बसपा की उम्मीदवार, बोलीं- 'जिन्हें बचपन में खिलाया उनको आशीर्वाद'
बिहार उपचुनाव में गोपालगंज सीट सभी प्रत्याशियों के लिए नाक की लड़ाई हो गई है. बीजेपी और महागठबंधन की सीधी लड़ाई तो है ही वहीं, बीएसपी उम्मीदवार और साधु यादव की पत्नी इंदिया यादव (Sadhu Yadav wife Indira Yadav) भी कड़ी टक्कर दे रही हैं. तेजस्वी यादव की मामी बसपा प्रत्याशी इंदिरा यादव ने बिहार डिप्टी सीएम और भगीना तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि जिन्हें गोद में खेलाया है, उन्हें बड़े होने के नाते मेरा हमेशा आशीर्वाद है. पढ़ें पूरी खबर...

9. नीतीश के करीबी पूर्व MLA ने मारी पलटी, कहा- 'जो भी होगा भोगेंगे, लेकिन BJP को समर्थन देंगे'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और बड़हरिया के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह का भाजपा प्रत्याशी (Shyam Bahadur Singh will support BJP candidate) के प्रति प्रेम जाग उठा है. पलटी मारते हुए उन्होंने गोपालगंज उपचुनाव पर बयान देते हुए कहा कि वह गोपालगंज चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी का समर्थन करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

10. बिहार में शराब की तस्करी करने वाला लीकर माफिया हरियाणा से गिरफ्तार
पटना मद्य निषेध विभाग (Patna Alcohol Prohibition Department) को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने हरियाणा के सोनीपत से शराब तस्कर तेजवीर उर्फ तेजवीर लठवाला को गिरफ्तार किया है. मुजफ्फरपुर थाना में उसके विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत होने के बाद मद्य निषेध इकाई ने विशेष टीम का गठन कर गिरफ्तारी की. पढ़ें पूरी खबर..

Last Updated : Oct 30, 2022, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.